
माधुरी के बेटों को नहीं 'स्टार' बनने की जरूरत, डॉक्टरी छोड़ यूट्यूबर बने पति, बोलीं- हमने उन्हें...
AajTak
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ लेकिन वो नहीं मानतीं कि बेटों को भी स्टार बनना जरूरी है. उनके मुताबित पति ने रिटायरमेंट के बाद यूट्यूब इंडस्ट्री में अच्छे से कदम जमाए हैं. ऐसे में बेटे भी अपना पैशन फॉलो कर सकते हैं.
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की धक धक गर्ल कहलाती हैं. वो अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके घर बसा लिया था. वो शादी के बाद बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका के डेनवर में बस गई थीं. माधुरी के दो बेटे हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो भी मां की तरह स्टार बनेंगे और फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे. लेकिन माधुरी ऐसा नहीं चाहतीं. वो मानती हैं कि आजकल ये जरूरी नहीं कि बच्चा सिर्फ फिल्मों में ही काम करे.
माधुरी के पति ने छोड़ी डॉक्टरी
माधुरी दीक्षित डॉ. नेने एक कार्डियक सर्जन के रूप में काम करते थे. लेकिन जब एक्ट्रेस परिवार के साथ वापस भारत लौटीं तो पिछले कुछ सालों में उनके पति ने भी रिटायरमेंट लेकर अपना करियर नए सिरे से शुरू किया. वो अब यूट्यूबर बन चुके हैं और काफी नाम कमा रहे हैं.
स्क्रीन से बातचीत में माधुरी कहती हैं, “मेरे पति बहुत टेक-सेवी हैं, कमाल के हैं. वो यूट्यूब पर काफी वीडियो बनाते हैं, जहां वो हेल्थ, अलग-अलग बीमारियों से खुद को कैसे बचाया जाए, डाइट और वेलनेस के बारे में जानकारी देते हैं. वो बहुत अच्छा करते हैं. लोग उन्हें इसलिए देखते हैं क्योंकि उन्हें सीखना होता है.”
वो आगे कहती हैं, “जब चेहरा इतना जाना-पहचाना हो, तो लोग उससे रिलेट करते हैं और उसकी बात सुनते हैं. ये मजेदार है.” माधुरी को नहीं लगता कि उनके पति परिवार की निजी जिंदगी को ज्यादा सार्वजनिक कर रहे हैं. वो कहती हैं, “लोग आपकी कहानी, आपके अनुभव सुनना चाहते हैं ताकि वो उनसे कुछ सीख सकें. यूट्यूब का असली मकसद यही है.”
परिवार के साथ किया पॉडकास्ट

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











