
माधुरी के बेटों को नहीं 'स्टार' बनने की जरूरत, डॉक्टरी छोड़ यूट्यूबर बने पति, बोलीं- हमने उन्हें...
AajTak
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ लेकिन वो नहीं मानतीं कि बेटों को भी स्टार बनना जरूरी है. उनके मुताबित पति ने रिटायरमेंट के बाद यूट्यूब इंडस्ट्री में अच्छे से कदम जमाए हैं. ऐसे में बेटे भी अपना पैशन फॉलो कर सकते हैं.
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की धक धक गर्ल कहलाती हैं. वो अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके घर बसा लिया था. वो शादी के बाद बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका के डेनवर में बस गई थीं. माधुरी के दो बेटे हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो भी मां की तरह स्टार बनेंगे और फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे. लेकिन माधुरी ऐसा नहीं चाहतीं. वो मानती हैं कि आजकल ये जरूरी नहीं कि बच्चा सिर्फ फिल्मों में ही काम करे.
माधुरी के पति ने छोड़ी डॉक्टरी
माधुरी दीक्षित डॉ. नेने एक कार्डियक सर्जन के रूप में काम करते थे. लेकिन जब एक्ट्रेस परिवार के साथ वापस भारत लौटीं तो पिछले कुछ सालों में उनके पति ने भी रिटायरमेंट लेकर अपना करियर नए सिरे से शुरू किया. वो अब यूट्यूबर बन चुके हैं और काफी नाम कमा रहे हैं.
स्क्रीन से बातचीत में माधुरी कहती हैं, “मेरे पति बहुत टेक-सेवी हैं, कमाल के हैं. वो यूट्यूब पर काफी वीडियो बनाते हैं, जहां वो हेल्थ, अलग-अलग बीमारियों से खुद को कैसे बचाया जाए, डाइट और वेलनेस के बारे में जानकारी देते हैं. वो बहुत अच्छा करते हैं. लोग उन्हें इसलिए देखते हैं क्योंकि उन्हें सीखना होता है.”
वो आगे कहती हैं, “जब चेहरा इतना जाना-पहचाना हो, तो लोग उससे रिलेट करते हैं और उसकी बात सुनते हैं. ये मजेदार है.” माधुरी को नहीं लगता कि उनके पति परिवार की निजी जिंदगी को ज्यादा सार्वजनिक कर रहे हैं. वो कहती हैं, “लोग आपकी कहानी, आपके अनुभव सुनना चाहते हैं ताकि वो उनसे कुछ सीख सकें. यूट्यूब का असली मकसद यही है.”
परिवार के साथ किया पॉडकास्ट

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












