
माइनस 12 डिग्री, जमी हुई नदी, करगिल की कड़कड़ाती ठंड में परिणीति चोपड़ा कर रहीं शूटिंग
AajTak
परिणीति ने करगिल की नदी और पहाड़ की फोटो और वीडियो शेयर कर वहां की जबरदस्त ठंड का ब्यौरा दिया है. वे लिखती हैं- '- 12 डिग्री सेल्सियस, सबसे अधिक ठंड वाला दिन, आज हमारे पानी के बोतल भी पूरी तरह से जम गए थे, कैमरा और नदी फ्रीज थे.'
परिणीति चोपड़ा अपने वर्कप्लेस को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. वे इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए करगिल में हैं. करगिल से उन्होंने अपनी दो प्यारी वीडियोज शेयर की थीं जिसमें वे बर्फ के पहाड़ के बीच बेहद खुश नजर आईं. अब परिणीति ने करगिल की बर्फबारी और कड़कड़ाती ठंड में उन लोगों का हाल बयां किया है.
More Related News













