
मां शर्मिला टैगोर संग पिता की कब्र पर गईं सोहा अली खान, शेयर की तस्वीरें
AajTak
सोहा अली खान ने फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा- आप हमारे लिए तब तक मरे नहीं हैं जब तक हम आपको भूल नहीं जाते.❤️ #inmemory #10years.सोहा अपने पिता की क्रब के पास बैठी नजर आ रही हैं.
इंडियन क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की आज 22 सितंबर को 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. मंसूर की बेटी सोहा अली खान और पत्नी शर्मिला टैगोर ने उन्हें याद किया है. वो मंसूर की कब्र पर भी गईं. मंसूर को उनके पैतृक घर, पटौदी पैलेस में दफनाया गया था. सोहा और शर्मिला के साथ सोहा की बेटी इनाया भी मौजूद थीं. बता दें कि मंसूर का निधन 22 सितंबर 2011 को लंग इंफेक्शन के चलते हुआ था.
More Related News













