
मां बनने के बाद Preity Zinta का फिल्मों में कमबैक, निभाएंगी कश्मीरी महिला की भूमिका
AajTak
हाल ही में प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी. प्रीति के चाहने वाले अभी उनके मां बनने की खुशियां सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि फैंस को एक और सप्राइज मिल गया. गुड न्यूज ये है कि 4 साल तक पर्दे से दूर रहने वाली डिंपल गर्ल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
किसी के अच्छे दिन आयें न आयें, लेकिन प्रीति जिंटा के अच्छे दिन जरूर चल रहे हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा के घर जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी. प्रीति के चाहने वाले अभी उनके मां बनने की खुशियां सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि फैंस को एक और सप्राइज मिल गया. गुड न्यूज ये है कि 4 साल तक पर्दे से दूर रहने वाली डिंपल गर्ल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
More Related News













