
मां के बारे में बात करते हुए रोए Krushna Abhishek, बोले- मैंने कभी उन्हें नहीं देखा
AajTak
मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात की. कृष्णा ने बताया कि उनकी मां को गर्भाशय का कैंसर था. जब कॉमेडियन महज 2 साल के थे उनकी मां का देहांत हो गया था.
कृष्णा अभिषेक देश के सबसे फेमस कॉमेडियंस में से एक हैं. कृष्णा भले ही हर वीकेंड लोगों को हंसाते हैं. लेकिन उनकी जिंदगी काफी दुखभरी रही हैं. अब कृष्णा ने बताया है कि उन्होंने कभी भी अपनी मां को नहीं देखा. कुछ समय पहले ही कृष्णा अभिषेक, मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बने थे. वहीं उन्होंने इस बात का खुलासा किया था.
मां से नहीं मिले कृष्णा
मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात की. कृष्णा ने बताया कि उनकी मां को गर्भाशय का कैंसर था. जब कॉमेडियन महज 2 साल के थे उनकी मां का देहांत हो गया था. कृष्णा ने कहा, 'मेरी मां को गर्भशय का कैंसर था, तो मैंने कभी अपनी मां को देखा ही नहीं. मेरा बचपन ज्यादातर मेरे पिता के साथ बीता है. मैंने हाल ही में अपनी मां को एक वीडियो में लाइव देखा था.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने एक साल पहले उस वीडियो को देखा था. उसमें मेरी नानी थीं. वह एक सिंगर थीं. वो दूरदर्शन के एक शो का वीडियो था, जिसमें मेरी नानी गाना गा रही थीं. उनके साथ मेरी मां भी बैठी थीं और गा रही थीं. तब मैंने अपनी मां को पहली बार लाइव देखा था.'
Munawar Faruqui ने गर्लफ्रेंड Nazila के लिए लिखी कविता, फैंस बोले- भाई जल्दी शादी कर लो
मामा को करते हैं याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











