
मां की सीख कभी नहीं भूले मनोज बाजपेयी, बताया कैसे पिता के गुजर जाने पर सबको संभाला
AajTak
मनोज बाजपेयी अपनी मां से बेशुमार प्यार करते थे. वे अपनी मां के लाडले होने के साथ उनके दिल के भी काफी करीब थे. कई मौकों पर मनोज बाजपेयी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भी नजर आए हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी मां ने उनके पिता का अंतिम सांस तक ख्याल रखा था. वो हमेशा दूसरों का सोचती थीं.
नम आंखों...और भारी दिल के साथ एक्टर मनोज बाजपेयी मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं. मनोज की मां गीता देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है. मां के निधन से मनोज बाजपेयी का दिल टूट गया है. वे सदमे में हैं.
मां को बेशुमार प्यार करते थे मनोज
हर बच्चे की तरह मनोज बाजपेयी अपनी मां से बेशुमार प्यार करते थे. वे अपनी मां के लाडले होने के साथ उनके दिल के भी काफी करीब थे. कई मौकों पर मनोज बाजपेयी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भी नजर आए हैं. एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में मनोज बाजपेयी ने कहा था- मां के बारे में जितनी तारीफ करें वो कम है. मां आपको 9 महीनों तक कोख में रखती है. जब तक आप बड़े नहीं हो जाते तब तक आपका ख्याल रखती है. माएं बहुत सेल्फलेस होती हैं.
मनोज ने कहा था- मैं अपनी मां की बात करूं तो उनके 6 बच्चे थे. उन्होंने मेरे पिता का उनकी अंतिम सांस और अंतिम दिन तक ख्याल रखा, उनके साथ रहीं. पिता के निधन के अगले दिन से ही वो ऐसे हो गई थीं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. वो कई लोगों का ख्याल रख रही थीं. जो लोग भी पिता के निधन पर अपनी संवेदनाएं देने आ रहे थे, वो उन सभी को पूरी अटेंशन दे रही थीं.
मां को भगवान समान मानते थे मनोज
मनोज बाजपेयी ये भी कहा- ज्यादातर बच्चे अपनी मां को फॉर ग्रांटेड लेते हैं, लेकिन जब बच्चे 35 की उम्र को पार करते हैं तब उन्हें एहसास होता है कि उनकी जिंदगी में उनकी मां का कितना बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है. ये कहा जाता है कि मां भगवान की तरह होती है. अगर आप भगवान को देखना चाहते हैं तो एक नजर अपनी मां को देख लीजिए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











