
मराठी एक्टर रवींद्र महाजनी का अचानक निधन, घर में मिला शव, गश्मीर महाजनी के थे पिता
AajTak
मराठी एक्टर रवींद्र महाजनी का निधन हो गया है. उन्हें अपने पुणे स्थित फ्लैट में मृत पाया गया. कुछ महीनों से किराए के फ्लैट में अकेले रह रहे थे. सभी परिस्थितियों को देखने के बाद पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उनकी मौत 2-3 दिन पहले हुई है. रवींद्र, जाने-माने टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता थे.
मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का अचानक निधन हो गया है. रवींद्र 77 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि एक्टर का शव पुणे के तलेगांव दाभाड़े के अंबी इलाके के उनके फ्लैट में मिला. पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान जताया है कि उनकी मौत दो से तीन दिन पहले हुई है.
अचानक हुआ रवींद्र का निधन
रवींद्र महाजनी पिछले कुछ महीनों से किराए के फ्लैट में अकेले रह रहे थे. लेकिन शुक्रवार शाम अचानक उनके घर से बदबू आने लगी. इसके बाद उनके पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई तो एक्टर को मृत पाया. सभी परिस्थितियों को देखने के बाद पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उनकी मौत 2-3 दिन पहले हुई है.
गश्मीर महाजनी के पिता थे रवींद्र
एक्टर रवींद्र महाजनी के निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके परिवार के लोगों को झटका लगा है. वो हिंदी सीरियल 'इमली' में काम करने वाले एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता थे. रवींद्र ने मराठी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना भी कहा जाता था, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी और लुक दोनों विनोद खन्ना से मिलते थे. रवींद्र ने एक्टिंग के साथ-साथ कई मराठी फिल्म का डायरेक्शन भी किया था.
हिंदी फिल्मों की बात करें तो रवींद्र महाजनी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. ये उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने मराठी फिल्म 'आराम हरामा आहे', 'दुनिया कारि सलाम', 'हल्दी कुंकु' में काम किया. 'मुंबई चा फौजदार' (1984), 'कलात नकलत' (1990) भी उनकी फेमस फिल्में रही थीं. उनकी फिल्म 'लक्ष्मी ची पावले' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. अपने करियर के बीच उन्होंने ब्रेक भी लिया था, जिसके बाद साल 2015 में फिल्म 'काय राव तुम्ही' से उनका कमबैक हुआ.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











