
मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में भूमिका गुरुंग की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार
AajTak
अपनी खुशी को जाहिर करते हुए भूमिका ने कहा कि, ''मीरा का जो किरदार है वो बहुत ही स्ट्रांग किरदार है. वो बहुत ही चुलबुली और आज के जमाने की लड़की है. उसको देखकर एकदम पॉजिटिव फीलिंग आएगी. कभी किसी को खुश करने के लिए झूठ बोलना पड़े तो वो बोल देती है. इस टाइप की लड़की है मीरा.''
सीरियल निमकी मुखिया में अपने नटखट और चुलबुले अंदाज से एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. अब भूमिका ने मीरा बनकर सभी का दिल जीतने की तैयारी कर ली है. स्टार भारत के सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' में भूमिका गुरुंग की धमाकेदार एंट्री हो गई है. आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि सीरियल की कहानी में आगे चलकर वो एक पैरेलल लीड के रूप में नजर आएंगी. प्रतिज्ञा 2 में मीरा का किरदार निभा रहीं भूमिकाMore Related News













