भारत की अफगानिस्तान बैठक में नहीं आया पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
AajTak
विदेश मंत्रलाय के प्रवक्ता अरिंदम बगाची ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का ऐसी बैठकों में ना आना उनकी लापरवाही की ओर इशारा करता है. वे कहते हैं कि पाकिस्तान को हमारी तरफ से न्योता गया था. उन्हें भी इस बैठक के लिए बुलाया गया था.
भारत की NSA स्तर की अफगानिस्तान को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक हुई. उस बैठक में कुल सात देशों ने हिस्सा लिया और अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. लेकिन अफगानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने इस अहम बैठक में हिस्सा नहीं लिया. अब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की अनुपस्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.