
बिग बॉस 18 के घर में कैद होने को तैयार ये 18 कंटेस्टेंट, टीवी-फिल्मों की दुनिया के हैं दिग्गज
AajTak
'बिग बॉस' के सीजन 18 का आगाज आज शाम से हो रहा है. इस नए सीजन के साथ मेकर्स अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. शो में टीवी के जाने-माने एक्टर्स के साथ-साथ सुर्खियों में रहने वाले सितारों को बुलाया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे जो 'बिग बॉस 18' के घर में आज शाम दाखिल होंगे.
फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. टीवी का सबसे विवादित और एंटरटेनिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 18 के साथ आज, 6 अक्टूबर की रात लौट रहा है. शो में एक बार फिर होस्ट सलमान खान मस्ती-मजाक करते और कंटेस्टेंट्स को झाड़ लगाते नजर आने वाले हैं. लंबे वक्त से शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम एक-एक कर सामने आ रहे थे. लेकिन आज सभी अफवाहों पर विराम लगने वाला है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आज की शाम 'बिग बॉस 18' के घर में कौन से सितारे एंट्री लेंगे.
'बिग बॉस' के बीते दो सीजन में मेकर्स ने इन्फ्लुएंसर्स को मौका दिया था. लेकिन 'बिग बॉस 18' के साथ मेकर्स अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. इस बार शो में टीवी के जाने-माने एक्टर्स के साथ-साथ सुर्खियों में रहने वाले सितारों को बुलाया गया है. इनके अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके सितारे भी बिग बॉस के घर में लॉक होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे, जो 'बिग बॉस 18' के घर में आज शाम होंगे बंद.
1. निया शर्मा
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इस शो में एंट्री लेने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, निया शो में लिमिटेड वक्त के लिए ही होंगी. उन्हें अमीषा पटेल और अब्दू रोजिक की तरह टीआरपी और माहौल बनाने के लिए कुछ वक्त बिग बॉस के घर में रखा जाएगा. इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी' में भी निया शर्मा बतौर गेस्ट नजर आई थीं.
2. शिल्पा शिरोडकर
90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी 'बिग बॉस 18' में एंट्री कर रही हैं. शिल्पा, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं और तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'भ्रष्टाचार' से 1989 में की थी. इस फिल्म में उनके साथ रेखा और मिथुन चक्रवर्ती उनके साथ थे. इसके बाद उन्हें 'आंखें', 'गोपी किशन', 'खुदा गवाह' और 'हम' जैसी फिल्मों में देखा गया था. सलमान खान के शो से शिल्पा लाइमलाइट में कमबैक करेंगी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












