
बड़े बजट की फ्लॉप्स से नहीं टेंशन, ऑस्कर्स में गई फिल्म से प्रॉफिट की आस? करण जौहर की चॉइस में है ये गड़बड़...
AajTak
करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजी गई है. मगर करण का कहना है कि वो शायद ऐसी फिल्म दोबारा ना बनाएं क्योंकि इसमें प्रॉफिट नहीं है. उनका ये बयान वही चीज है जिसकी शिकायत फिल्मलवर्स को बॉलीवुड से रहती है. कैसे? चलिए बताते हैं...
कहा जाता है कि कुछ रिश्ते धरती पर नहीं बनते, ऊपर से बने-बनाए आते हैं. लगता है करण जौहर और विवादों का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है! बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण, एक बार फिर विवादों में हैं. विवाद की वजह है उनका एक बयान जो उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर दिया है.
करण के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को इस साल ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना गया है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में खूब तारीफें बटोर चुकी ‘होमबाउंड’ को क्रिटिक्स ने ऑस्कर्स के लिए सॉलिड चॉइस बताया है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के बेहद कमजोर बिजनेस की तरफ इशारा करते हुए करण ने कहा है कि वो शायद भविष्य में ऐसी फिल्में ना बनाएं.
उनके इस बयान ने फिल्मों की आर्ट और उनके बिजनेस पर एक नई बहस छेड़ दी है. और खुद करण का ही रिकॉर्ड इस बहस के दूसरी तरफ खड़ा है. चलिए बताते हैं कैसे…
करण ने ऐसा क्या कह दिया? करीब साल भर पहले करण ने अपने प्रोडक्शन बिजनेस में 50% की हिस्सेदारी के लिए, आदर पूनावाला से 1000 करोड़ रुपये की डील की है. क्या इस डील से करण पर ये जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वो बिजनेस में फायदा कमाने वाली ही फिल्में बनाएं? ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ में करण इसी सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने ‘लम्हे’ (1991), ‘अग्निपथ’ (1990) और ‘परिंदा’ (1989) जैसी फिल्मों को याद किया जो आज आइकॉनिक हैं, मगर जब रिलीज हुई थीं तो फ्लॉप थीं. इस उदाहरण के साथ करण ने कहा कि एक ‘क्रिएटिव व्यक्ति’ होने की वजह से उनका दिल ऐसी और फिल्में बनाने का करता है जो सिनेमा में यादगार हों, भले उनका बिजनेस कुछ भी ना हो.
मगर अब अपने प्रोडक्शन हाउस की नई डील के बाद उनपर ‘आर्ट्स और कॉमर्स’ को बैलेंस करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऐसे में अब वो शायद ‘होमबाउंड’ जैसी फिल्में ना बनाएं, जिसे क्रिटिक्स से बहुत तारीफ मिल रही है. इसी बयान के चलते फिल्म लवर्स अब करण से खफा हो गए हैं. और वजह ये है कि करण के इस बयान में कई विडंबनाएं हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












