ब्लैक साड़ी में शिल्पा शेट्टी का गॉर्जियस लुक, जानें कितनी है कीमत
AajTak
शिल्पा शेट्टी इंस्टा पर एक्टिव हैं. वे अपने पेज पर फोटोशूट्स की तस्वीरों से लेकर कुकिंग वीडियो, रील्स वीडियो शेयर करती हैं. शिल्पा के इंस्टा पर 20.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस का हर लुक वायरल होता है.
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा शिल्पा शेट्टी अपने हर नए लुक के साथ फैशन का ग्राफ हाई करती हैं. ट्रैडिशनल हो या वेस्टर्न शिल्पा शेट्टी का हर लुक ट्रेंड में रहता है. एक्ट्रेस इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 को जज कर रही हैं. सेट पर शिल्पा का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलता है. शिल्पा ने हाल ही में रियलिटी शो में ब्लैक साड़ी पहनी थी. इसे रीता अरनेजा ने डिजाइन किया है. इस खूबसूरत साड़ी की कीमत 46 हजार है. शिल्पा ने ब्लैक क्रॉप ब्लाउज जिसमें टाई-डाई ड्रैप अटैच है. इसमें मोटिफ वर्क किया गया है.More Related News













