
'ब्लैकमेल-शोषण किया गया, मिली धमकियां', इंडस्ट्री के काले सच का एक्ट्रेस ने खोला राज, बोलीं- यहां कास्टिंग काउच...
AajTak
रौशनी श्रीवास्तव ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में सर्वाइव करना काफी मुश्किल है. यहां कास्टिंग काउच, ग्रुपिज्म है. एक एक्टर को कई बार फाइनेंशियल क्राइसिस, डिप्रेशन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
टीवी एक्ट्रेस रौशनी श्रीवास्तव ने एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी अपना करियर बनाया. रौशनी को उनके शो ‘रघुकुल रीत सदा चली आई’ के लिए जाना जाता है. लेकिन रौशनी के लिए एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सर्वाइव करना इतना आसान नहीं था. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. रौशनी ने इंडस्ट्री के काले सच से लोगों को रूबरू कराया है.
रौशनी का छलका दर्द
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रौशनी ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में सर्वाइव करना काफी मुश्किल है. यहां कास्टिंग काउच, ग्रुपिज्म है. एक एक्टर को कई बार फाइनेंशियल क्राइसिस, डिप्रेशन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ता है.
रौशनी श्रीवास्तव ने कहा- करियर के शुरुआती दौर में मैंने काफी स्ट्रगल किया है. मैंने शोषण और धमकियों का सामना किया है. कई बार मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया और ब्लैकमेल किया गया, क्योंकि मैं सही लोगों से नहीं मिल रही थी. अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है तो उसे इसका सामना करना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने कहा- इसलिए जिन लोगों ने मुझे बिना किसी कंडीशन के काम दिया, मुझे सपोर्ट किया मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मुझे याद है कि मैंने जब 100 ऑडिशन दिए उनमें से सिर्फ 20 लोगों ने ही मुझे बिना किसी कंडीशन के अच्छा काम दिया.
कैसी होती है एक्टर की जिंदगी?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











