
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र की सफलता से खुश आलिया भट्ट, फिर क्यों पैपराजी से मांगी माफी?
AajTak
इंटरनेट पर हर जगह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के चर्चे हो रहे हैं. पति रणबीर कपूर संग पहली बार आलिया भट्ट इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आई हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ल्ले से कमाई कर रही हैं. इस बीच आलिया भट्ट को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के ऑफिस जाते हुए देखा गया. आलिया बड़ी-सी स्माइल देती नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है. आलिया प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रहीं आलिया भट्ट की नई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. 'ब्रह्मास्त्र', 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ग्लो करती नजर आईं आलिया
इंटरनेट पर हर जगह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के चर्चे हो रहे हैं. पति रणबीर कपूर संग पहली बार आलिया भट्ट इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आई हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ल्ले से कमाई कर रही है. इस बीच आलिया भट्ट को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के ऑफिस जाते हुए देखा गया. इस दौरान आलिया बड़ी-सी स्माइल देती नजर आईं.
पैपराजी से मांगी माफी
आलिया भट्ट के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें उनके प्रेग्नेंसी ग्लो को साफ देखा जा सकता है. जो फैंस को खूब भा भी रहा है. धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिस जाते हुए आलिया भट्ट गाड़ी में बैठी हुई थीं. ब्लैक आउटफिट में वह काफी क्यूट लग रही हैं. उन्होंने फोटो लेने आए पैपराजी से माफी मांगी. प्रेग्नेंट आलिया ने बताया कि वह उस जगह पर चल नहीं सकती हैं.
कुछ दिन पहले भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पैपराजी के सामने पोज करने से मना कर दिया था. दोनों दिल्ली में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रही पैपराजी ने दोनों से पोज करने का आग्रह किया था, जिसे रणबीर कपूर ने ठुकरा दिया. उन्होंने बताया था कि कमर में दर्द है. हालांकि इससे फैंस कंफ्यूज भी हो गए थे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












