
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधुर' की आंधी, फिर भी करोड़ों के लॉस में फिल्म! बैन ने कराया नुकसान
AajTak
दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बावजूद धुरंधर करोड़ों का भारी नुकसान भी झेल रही है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि लोगों ने अलग-अलग देशों में ट्रैवल कर इस फिल्म को देखा है. फिर क्यों इसे नुकसान झेलना पड़ा, पढ़े खबर में.
ये कहना गलत नहीं होगा कि धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 1100 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है. भारत में जहां फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं विदेशों में भी इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. हालांकि, अगर मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) के कई देशों में फिल्म पर बैन न लगा होता, तो विदेशों से इसकी कमाई और भी ज्यादा हो सकती थी.
करोड़ों कमाई कर भी नुकसान में रही धुरंधर
हाल ही में फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाड़िया ने बताया कि इस बैन की वजह से रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को विदेशों में भारी नुकसान हुआ है.
सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में प्रणब कपाड़िया ने कहा- मुझे लगता है कि हमें कम से कम 1 करोड़ डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है, क्योंकि आमतौर पर एक्शन फिल्में मिडिल ईस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हैं. इसलिए हमें लगा था कि वहां फिल्म को रिलीज की अथॉरिटी मिलनी चाहिए थी. लेकिन हमें हर देश के नियम-कानून और उनके फैसलों का सम्मान करना होता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले 'फाइटर' जैसी फिल्मों को भी वहां रिलीज की परमिशन नहीं मिली थी.
'हमने फिल्म को रिलीज करवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार फिल्म ने अपना दर्शक वर्ग कहीं और ढूंढ ही लिया, अगर गल्फ देशों में नहीं, तो बाकी जगहों पर.'
अलग देशों में ट्रैवल कर देखी गई फिल्म

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












