
बेटी का पिता बनकर बदली वरुण की जिंदगी, क्यों बोले पत्नी घर से निकाल देगी?
AajTak
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फादरहुड जर्नी को लेकर कई बातें साझा की हैं. वरुण ने बताया कि पिता बनकर उनकी जिंदगी काफी ज्यादा बदल गई है. एक्टर ने कहा कि वो अभी भी अपनी लिटिल प्रिंसेस के लिए एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं.
वरुण धवन फिल्मों में तो अपनी खास पहचान बना ही चुके हैं. मगर अब वरुण बेटी संग अपनी फादरहुड जर्नी को भी एन्जॉय कर रहे हैं. वरुण अपनी लिटिल प्रिंसेस संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो बेटी संग हर पल को यादगार बना रहे हैं. अब वरुण धवन ने बताया कि पिता बनकर उनकी जिंदगी कितनी ज्यादा बदल गई है. एक्टर ने कहा कि वो अभी भी ये सीख रहे हैं कि अपनी बेटी लारा के लिए एक अच्छा पिता कैसे बनें?
बेटी का पिता बनने पर क्या बोले वरुण?
वरुण धवन ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपनी फादरहुड जर्नी को लेकर कई बातें साझा कीं. वरुण बोले- मैं अभी भी कई चीजें सीख रहा हूं, जैसे कि मुझे कितना जिम्मेदार होना होगा. मैं अभी कितना बचपना कर सकता हूं. मुझे लगता है कि पिता बनने के बाद ज्यादातर आदमी इस चीज से गुजरते होंगे.
पत्नी की तारीफ में वरुण बोले- फिलहाल, नताशा (वरुण की पत्नी) ही सब कुछ संभाल रही हैं और मुझे इसके लिए उन्हें क्रेडिट देना होगा. शुरुआत में तो एक औरत ही सारी चीजें खुद ही करती है और फिर बाद में आदमी थोड़ी मदद करने लगते हैं.
बेटी संग कैसा है वरुण का बॉन्ड? वरुण बोले- मैं बेटी के साथ खेलने को काफी एन्जॉय करता हूं. पापा बनना काफी मजेदार है. हर दिन मैं एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी मैं पूरा बन पाया हूं. मैं अब बहुत धीमी आवाज में टीवी देखता हूं. नहीं तो मेरी पत्नी मुझे घर से बाहर निकाल देगी.
वरुण धवन की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में अपनी कॉलेज स्वीटहार्ट नताशा दलाल से शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद कपल ने साल 2024 में बेटी का वेलकम किया था. लाडली का नाम उन्होंने 'लारा' रखा है.













