
'बिना शादी के बच्चे कैसे गोद ले सकती हो?', Sushmita Sen ने दिया ये जवाब
AajTak
अब सुष्मिता ने शहर में लगा एक बिलबोर्ड देखा, जिसपर बिना शादी के बच्चे अडॉप्ट करने के बारे में लिखा हुआ था. इस बिलबोर्ड के फोटो को शेयर कर, सुष्मिता ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सुष्मिता को अपने खुले विचारों से लेकर फिटनेस और रिलेशनशिप्स के लिए जाना जाता है. सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने रेने रखा था. आज सुष्मिता के पास दो खूबसूरत बेटियां हैं. ऐसे में अब सिंगल मां होने पर सुष्मिता सेन ने पोस्ट शेयर की है.
More Related News













