
'बिग बॉस 19' में सजेगी सुरों की महफिल, सलमान के शो में एंट्री लेंगे 'इंडियन आइडल' के विनर, बनेंगे रियलिटी शो के किंग?
AajTak
सलमान खान के मच-अवेटेड शो 'बिग बॉस 19' को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. ऐसी चर्चा है कि शो में इस साल 'इंडियन आइडल 5' के विनर श्रीराम चंद्रा बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी श्रीराम कई बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें हमेशा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. शो की थीम से लेकर होस्ट तक, हर रोज कई नई जानकारी सामने आ रही हैं. कई सेलेब्स के नाम भी शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब इस लिस्ट में एक टैलेंटेंड सिंगर श्रीराम चंद्रा का नाम भी जुड़ गया है.
'बिग बॉस 19' में दिखेंगे 'इंडियन आइडल' के विनर?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' में 'इंडियन आइडल 5' के विनर श्रीराम चंद्रा भी दिखाई दे सकते हैं. ईटाइम्स में शो के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि 'बिग बॉस' के मेकर्स की श्रीराम से बातचीत चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो श्रीराम शो में शामिल हो सकते हैं और बिग बॉस के घर में अपनी रुहानी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीराम चंद्रा के शो में शामिल होने के तगड़े चांस हैं, क्योंकि प्रोडक्शन टीम ऐसे कंटेस्टेंट्स को शो में शामिल करना चाहती है, जो पहले से ही काफी फेमस हैं. साथ ही जो अपनी दमदार पर्सनैलिटी और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत सकें.
ये भी माना जा रहा है कि अगर श्रीराम चंद्रा 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनते हैं, तो वो साउथ ऑडियंस को भी अट्रैक्ट करेंगे, जो शो की टीआरपी और पॉपुलैरिटी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
रियलिटी शो के किंग हैं श्रीराम

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












