
बिग बॉस में नहीं बचा दम, कंबल ओढ़कर सोने, सिगरेट फूंकने में बिजी कंटेस्टेंट्स
AajTak
बिग बॉस 16 की शुरुआत में मेकर्स ने फैंस को यकीन दिलाया था कि शो फुल ऑन एंटरटेनिंग होने वाला है. एंटरटेनमेंट के मामले में बिग बॉस 16 रिकॉर्ड तोड़ देगा. फैंस भी अपने फेवरेट शो के लिए काफी बेकरार थे. लेकिन शो अब सिर्फ फैंस को बोर ही कर रहा है. कंटेस्टेंट्स घर में कुछ भी इंटरेस्टिंग नहीं कर रहे हैं.
Bigg Boss 16: कहते हैं कि वक्त के साथ चीजें बेहतर होती हैं, लेकिन भई बिग बॉस के मामले में तो ये बात बिल्कुल उल्टी साबित हो रही है. बिग बॉस का शो समय के साथ अपना चार्म और बज दोनों ही खो रहा है. कभी बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा और सबसे एंटरटेनिंग शो हुआ करता था. शो के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती थी. लेकिन अब बिग बॉस 16 फैंस को सिर्फ बोर ही कर रहा है.
बोरिंग हुआ शो
बिग बॉस 16 की शुरुआत में मेकर्स ने फैंस को यकीन दिलाया था कि शो फुल ऑन एंटरटेनिंग होने वाला है. एंटरटेनमेंट के मामले में बिग बॉस 16 रिकॉर्ड तोड़ देगा. फैंस भी अपने फेवरेट शो के लिए काफी बेकरार थे. जब शो ऑन एयर हुआ तो पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंट्स ने ठीक-ठीक मसाला देकर फैंस को ये उम्मीद दिलाई कि इस बार तो बिग बॉस सुपर हिट होने वाला है.
लेकिन ये क्या...? जैसे-जैसे फैंस की उम्मीदें शो में बढ़नी शुरू हुईं, उतनी तेजी से कंटेस्टेंट्स ने उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया. बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट्स के पास खाने और राशन के अलावा लड़ाई करने का भी कोई दूसरा मुद्दा नहीं बचा है. बिग बॉस अब फैंस को निराश करने के साथ बोर भी कर रहा है.
सिगरेट का अड्डा बना शो? बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स शो में कुछ भी इंटरेस्टिंग नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर घरवाले तो सिगरेट फूंकने में ही बिजी रहते हैं. कोई बाथरूम में बंद होकर घंटों सिगरेट पीता है तो कोई गार्डन एरिया में सुट्टे लगाता हुआ नजर आता है. बिग बॉस की कई वॉर्निंग के बाद भी कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कई कंटेस्टेंट्स शायद ये भूल गए हैं कि बिग बॉस में वो फैंस का दिल जीतने आए हैं, सिगरेट फूंककर धुआं उड़ाने के लिए नहीं.













