
बिग बॉस मराठी से कैश लेकर निकलीं राखीं, लेकिन मां की बीमारी की खबर ने कर दिया दुखी
AajTak
राखी सावंत बिग बॉस मराठी के टॉप फाइव कंटेस्टेंट में से एक थी. बिग बॉस हिंदी का कई दफा हिस्सा रह चुकी राखी इस बार अपने जलवे बिखेरने मराठी सीजन में शामिल हुईं. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक ड्रामा से सबको एंटरटेन किया. घर के अंदर उनका मंजुलिका का कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.
राखी सावंत इज बैक! कई दिनों से ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस मराठी सीजन 4 के घर के अंदर बंद थीं. पैपराजी के कैमरा में अक्सर कैद हो जाने वाली राखी के ड्रामों को फैंस बेहद मिस कर रहे थे. लेकिन अब वो बाहर आ गई हैं. और बिग बॉस के घर से बाहर आते ही राखी को एक बैड न्यूज मिल गई है. राखी की मम्मी की तबीयत खराब है, वो अस्पताल में एडमिट हैं.
टॉप 5 में पहुंचीं राखी राखी सावंत बिग बॉस मराठी के टॉप फाइव कंटेस्टेंट में से एक थी. बिग बॉस हिंदी का कई दफा हिस्सा रह चुकी राखी इस बार अपने जलवे बिखेरने मराठी सीजन में शामिल हुईं. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक ड्रामा से सबको एंटरटेन किया. घर के अंदर उनका मंजुलिका का कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. मंजुलिका के कैरेक्टर में राखी का वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था.
हालांकि शो के अंदर राखी की इतनी पॉपुलैरिटी रही कि सभी को लगा कि वो ही इस बार विनर घोषित की जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राखी के आगे दो ऑप्शन रखे गए, जिसके तहत वो या तो 9 लाख कैश का बैग लेकर खुद को आउट कर लें या रिजेक्ट कर विनर बनने की रेस में बनी रहें. लेकिन राखी ने अपनी समझ से 9 लाख रुपये लेने के ऑफर को स्वीकार किया.
बिग बॉस मराठी सीजन 4 का विनर घोषित करने के बाद बाहर आई राखी को रिसीव करने उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी पहुंचे. राखी आदिल का हाथ थामे घर से बाहर आती स्पॉट हुई. जहां पैप्स से बातचीत में राखी ने कहा- मैं धन्यवाद देना चाहूंगी मेरे फैंस का, जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया और फाइनल फाइव में मुझे रखा. मैं पूरे महाराष्ट्र को थैंक्यू कहना चाहूंगी.
मम्मी की तबीयत खराब हालांकि राखी को बाहर आने और अपने इतने पसंद किए जाने की बेहद खुशी थी. लेकिन उनके चेहरे पर एक मायूसी भी झलक रही थी. राखी ने बताया कि घर से बाहर आते ही उन्हें एक बुरी खबर मिल गई है. उनकी मम्मी की अस्पताल में हैं. राखी ने कहा- मेरी मम्मी एडमिट हैं. और अभी रात के टाइम पर मैं मम्मी को मिल भी नहीं पा रही हूं. बिग बॉस घर से बाहर निकलते ही बैड न्यूज मुझे मिली है. मेरी मां के लिए दुआ कीजिए.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












