
'बस फायदा देखते हैं', एक्ट्रेस ने बताया क्यों किया टीवी इंडस्ट्री से किनारा, बोलीं- बेबस महसूस होता था
AajTak
एक इंटरव्यू में सोनल झा से पूछा गया कि सीरियल 'बालिका वधू' के बाद से टीवी इंडस्ट्री में कंटेंट में बदलाव आया है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने टीवी को देखना ही छोड़ दिया है. वो कहती हैं, 'मुझे लगता है कि उनका मकसद प्रोग्रेसिव कंटेंट दिखाना है ही नहीं. इसीलिए मैंने टीवी से दूरी बना ली है. उनका एजेंडा ही अलग है.'
एक्ट्रेस सोनल झा काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की वेब सीरीज 'जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर' में नजर आईं एक्ट्रेस ने अब इस बारे में खुलकर बात की है. सीरियल 'बालिका वधू' में अपने काम के लिए जानी जाने वाली सोनल झा ने बताया कि कैसे उन्हें अपने शो पर काम करते हुए 'शक्तिहीन' महसूस होता था.
टीवी देखना कर दिया है बंद
एक इंटरव्यू में सोनल झा से पूछा गया कि सीरियल 'बालिका वधू' के बाद से टीवी इंडस्ट्री में कंटेंट में बदलाव आया है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने टीवी को देखना ही छोड़ दिया है. वो कहती हैं, 'मैंने 2016 के बाद से टीवी ऑन करना ही बंद कर दिया है. टीवी एक बड़ा मीडियम है और रोज इसपर एक साथ काफी कंटेंट बनता है. जब बालिका वधू बनाया जा रहा था तब एकता कपूर भी रसोई में होने वाली राजनीति पर सीरियल बना रही थीं. और भी काफी पिछड़ी चीजों पर शो बन रहे थे. मुझे लगता है कि अच्छे शो बनते होंगे लेकिन ज्यादातर वही दिखाया जाता है जो हमेशा से टीवी पर चल रहा है.'
क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री?
सोनल आगे कहती हैं, 'मुझे अक्सर फोन आता है कि आपको ताकतवर और प्रोग्रेसिव रोल देना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनका मकसद प्रोग्रेसिव कंटेंट दिखाना है ही नहीं. इसीलिए मैंने टीवी से दूरी बना ली है. उनका एजेंडा ही अलग है. वो एक बात पर टिके नहीं रहते हैं. मार्केट का कोई स्टैंड नहीं है. वो बस फायदे के पीछे रहता है. मेरे बालिका वधू के किरदार को जब चाहते रूढ़िवादी बना देते थे. जब चाहते प्रोग्रेसिव बना देते. मेरी क्रिएटिव टीम से लड़ाई हो जाती थी कि दो एपिसोड पहले मैंने ये कहा आज मैं उसकी उल्टी बात कह रही हूं. लेकिन आप टीवी में कुछ कह भी नहीं सकते. चैनल ऐसा कर सकता है. लेकिन हमें शक्तिहीन महसूस हुआ है.'
वेब सीरीज 'जहानाबाद' में उन्होंने कुमुद मिश्रा नाम की मां का किरदार निभाया है. इस शो की कहानी बिहार के छोटे टाउन जहानाबाद में सेट है, जहां प्यार और राजनीति के बीच किरदार घिरे हैं. इस शो में एक्टर ऋत्विक भौमिक, परमब्रता चटर्जी, हर्षिता गौर, रजत कपूर संग अन्य सेलेब्स ने काम किया है. शो के डायरेक्टर राजीव बर्माल हैं. इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है.













