
बचपन में Neena Gupta हुई थीं शोषण का शिकार, बोलीं 'डर के मारे मां को नहीं बताया'
AajTak
फिल्मों के बाद उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के कारण भी नीना खबरों में बनी रहीं. उन्होंने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के कई गहरे राज साझा किए. इसी में नीना गुप्ता ने अपने बचपन की कुछ बुरी यादों को भी दिल से निकाला है.
बधाई हो फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने लीग से हटकर रोल निभाकर स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. पिछले कुछ सालों में रिलीज उनकी फिल्मों में नीना की बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई. फिल्मों के बाद उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के कारण भी नीना खबरों में बनी रहीं. उन्होंने अपनी किताब में अपनी जिंदगी के कई गहरे राज साझा किए. इसी में नीना गुप्ता ने अपने बचपन की कुछ बुरी यादों को भी दिल से निकाला है.
नीना ने बताया कि बचपन में वे शोषण का शिकार हुईं थी, जो कि किसी और ने नहीं बल्कि एक डॉक्टर और एक दर्जी ने किया था. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि एक बार वे अपने ऑप्टिशियन (आंखों के डॉक्टर) के पास गई थीं. उन्हें कहा गया था कि उनके भाई वेटिंग रूम में हैं.













