
बचपन में मिली शोहरत, बड़े होकर किसी ने किया धमाकेदार कमबैक, कुछ सितारे हुए गुमनाम
AajTak
बॉलीवुड ने हमें कई सारी ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट्स से नवाजा है, जिनके भोलेपन और खूबसूरत एक्सप्रेशन्स ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. आज उनमें से कुछ ही बड़े पर्दे पर नजर आते हैं, वहीं कुछ गुमनामी में जी रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. वो जल्द तेलुगू फिल्म 'अखंडा 2' में एक्टर बालाकृष्ण नन्दमुरी संग बतौर हीरोइन नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म के गाने का ग्रैंड इवेंट भी हुआ, जहां हर्षाली छाई रहीं. फैंस उन्हें इस तरह देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे क्योंकि उनकी छोटी सी मुन्नी अब इतनी बड़ी हो गई थी.
हर्षाली ने सलमान की फिल्म से काफी फेम पाया. उन्हीं की तरह बॉलीवुड में कई ऐसे चाइल्ड एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत दमदार की. मगर आगे वक्त के साथ उनमें से कुछ गुमनाम हुए, तो कुछ उस लाइमलाइट में दोबारा नहीं आ पाए. आज हम आपको उन्हीं चाइल्ड एक्टर्स से मिलवाएंगे.
1. सना सईद
करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' में छोटी अंजली का किरदार निभाने वाली सना सईद हर किसी को याद होगी. उनकी मासूमियत ने कई लोगों का दिल चुरा लिया था. मगर इसके बाद, वो अचानक कहीं गायब हो गई थीं. उस फिल्म के दौरान वो 10 साल की थीं. लेकिन फिर साल 2012 में वो दोबारा करण जौहर की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वापस आईं, जिसमें लोगों को उनका ग्लैमरस अंदाज दिखाई दिया.
हालांकि उनका ये कमबैक उन्हें दोबारा लाइमलाइट नहीं दिला पाया. सना ने इसके बाद अपनी किस्मत 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज में भी आजमाई. मगर उन्हें कोई बड़ा ऑफर नहीं मिल पाया. अब वो लॉस एंजेलिस में अपने विदेशी पार्टनर के साथ सैटल हो गई हैं.
2. झनक शुक्ला













