
बंगाल में नहीं रिलीज हुई 'द बंगाल फाइल्स', पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा लेटर, की हस्तक्षेप की मांग
AajTak
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है. जिससे प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने बताया कि थिएटर मालिकों को सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जा रहा है, इसलिए फिल्म को बंगाल में नहीं दिखाया जा रहा है.
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज हो गई है. लेकिन पश्चिम बंगाल के किसी भी थिएटर में इसे जगह नहीं दी गई है. इस वजह से प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है और इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
पल्लवी जोशी ने लिखा लेटर
पल्लवी ने ओपन लेटर में लिखा कि थिएटर मालिकों ने उन्हें बताया कि उन लोगों को फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर डराया धमकाया गया है. वे लोग "सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा" के डर से फिल्म को बंगाल में दिखाने से मना कर रहे हैं. मूवी को लेकर कोई आधिकारिक बैन नहीं है, फिर भी इस तरह का अनऑफिशियल बैन लगने की वजह से बंगाल के लोग उनकी ये फिल्म नहीं देख पा रहे हैं. उनकी ये फिल्म डायरेक्ट ऐक्शन डे, नोआखली त्रासदी और बंटवारे के दर्द को दिखाती है.
वो लिखती हैं- ये सच्चाई का सिनेमा है. लेकिन सच को भी सुरक्षा की जरूरत होती है. महोदया राष्ट्रपति, मैं आपसे फिल्म के लिए कोई एहसान नहीं मांग रही हूं. बल्कि कला के लिए स्पेस मांग रही हूं. आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं. प्लीज हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें. ताकि 'द बंगाल फाइल्स' को पश्चिम बंगाल में शांति से दिखाया जा सके. पल्लवी जोशी के लेटर को उनके पति और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने X पर शेयर कर बताया कि बड़े मल्टीप्लेक्स चेन (PVR, Inox, Cinepolis, SVF) राजनीतिक दबाव में फिल्म नहीं दिखा रहे हैं.
थियेटर मालिकों का पक्ष
दूसरी तरफ, साउथ कोलकाता में स्थित नविना थिएटर के मालिक नवीन चोकानी ने PTI को बताया कि थिएटर में पहले से ही बागी 4 के अरेंजमेंट किए जा चुके हैं. इसके साथ बंगाली फिल्म 'धूमकेतु' भी दिखाई जा रही है. हमारे लिए अब किसी दूसरी फिल्म को दिखाना असंभव है.













