फ्रांस में कोरोना की पांचवीं वेव, सरकार बोली- पिछली लहरों से ज्यादा खतरनाक
AajTak
कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. किसी न किसी देश में यह फिर से अपना फन उठा रही है. फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की शुरुआत की खबरें आ रही हैं. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के शुरुआत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पड़ोसी देशों में भी पांचवीं लहर आ चुकी है.
कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. किसी न किसी देश में यह फिर से अपना फन उठा रही है. फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की शुरुआत की खबरें आ रही हैं. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के शुरुआत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पड़ोसी देशों में भी पांचवीं लहर आ चुकी है. France experiencing start of fifth wave of COVID epidemic -minister https://t.co/EaJcwg5TWJ pic.twitter.com/yXItSDQ0ga
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.