
'फुटेज दिखा दूं तो शर्मिंदा होगी', 21 साल की अशनूर पर भड़के सलमान, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
AajTak
इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धांसू होने वाला है. अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, नेहल और अशनूर को सलमान जमकर लताड़ लगाने वाले हैं. सलमान की डांट सुनकर अशनूर इमोशनल होती दिखीं. शो के प्रोमो वायरल हो रहे हैं. आपने देखे क्या?
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के बीच खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिला. ऐसे में वीकेंड का वार में सलामन खान ने कई घरावालों की जमकर फटकार लगाई. 21 साल की अशनूर कौर भी सलमान के गुस्से से बच नहीं पाईं. सलमान की डांट सुनकर अशनूर इमोशनल हो गईं. उनकी आंखें नम दिखीं.
अशनूर पर क्यों फूटा सलमान का गुस्सा?
दरअसल, कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक ने अशनूर पर भद्दा कमेंट कर दिया था, जिसके बाद अशनूर गुस्से से आगबबूला हो गई थीं. अशनूर ने बिग बॉस से डिमांड की थी कि वो उन्हें फुटेज दिखाएं. इस बात को लेकर सलमान ने अशनूर को जमकर लताड़ा.
सलमान ने घरवालों से पूछा- अगर बिग बॉस जैसा कोई सदस्य घर में होता तो वो किस दर्जे पर होता? इसपर बसीर बोले- फादर फिगर जैसे...सलमान ने जवाब दिया- बडे़ पापा की तरह.
सलमान ने फिर गुस्से से अशनूर से पूछा- आपके बड़े पापा हैं? अपने बड़े पापा से इस तरह बात कर लोगी कि मुझे अभी के अभी फुटेज दिखाओ. कौन हो आप? और वो भी तब जब आपको पता ही नहीं है, इल्म ही नहीं है कि हो क्या रहा है घर में? अगर मैं आपको फुटेज दिखा दूं तो आप खुद पर शर्मिंदा होगी. आप एक एरोगेंट महिला की तरह दिख रही हो.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












