
फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे अभिनेता केके मेनन, निभा रहे पूर्व खिलाड़ी के पिता का किरदार
AajTak
ये फिल्म खेलो पर बनी अब तक की कई फिल्मो से बेहतर है, जिसमें तकनीकी रुप से एक गहरा संदेश है और रीयल स्पोर्ट्स स्टार भी, बैडमिंटन को केंद्र में रखकर, बच्चो के जीवन में खेलो की जरुरत पर बेहद खूबसूरती से बात करती है ये फिल्म. केके मेनन इसमें मुख्य भूमिका में हैं, सुधांशु शर्मा नें इसे डायरेक्ट किया है. केके इसमें एक पूर्व खिलाड़ी के साथ एक पिता की गंभीर भूमिका में है.
More Related News













