
फिल्में नहीं तो गाने कर लो, शाहरुख खान के फैंस को खुश कर देगा इस सवाल का जवाब
AajTak
एक यूजर ने शाहरुख से पूछा- इस समय मूवी रिलीज एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है, डांस नंबर के बारे में क्या ख्याल है, जो हमें कुछ समय के लिए पकड़कर रख सके. इसके रिप्लाई में शाहरुख ने लिखा- नहीं यार अब तो बहुत सारी मूवीज ही आएंगी.
एक्टर शाहरुख खान 2018 के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं. 2018 में वो फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मी भी लीड रोल में थी. हालांकि, फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब अक्सर शाहरुख सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते हैं. वो फैंस के साथ बातचीत करते हैं. शुक्रवार को उन्होंने Ask Me Anything सेशन में फैंस के कई सावलों के जवाब दिए. Some very masaaledaar movies… https://t.co/l2w0vO2exn Nahi yaar ab toh bahut saari movies hi aayengi. https://t.co/68m7zasmvY Just going to call him and request him….he sleeps late!! https://t.co/9ONJx8EhuXMore Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












