
फिर लौट रहा इंडियन आइडल, शो जीतकर गायब हुए ये विनर्स, शोबिज से दूर कहां बिजी हैं?
AajTak
सिंगिंग शो इंडियन आइडल लौट रहा है. पिछले सीजन के कुछ विनर्स हैं जो अपनी सफलता के बाद भी बड़े मुकाम तक नहीं पहुंच पाए हैं. जबकि कई ने गायिकी से इंडस्ट्री में नाम कमाया है. जानते हैं उन विनर्स के बारे में जिनकी आज कहीं चर्चा नहीं हो रही है.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के नए सीजन का 18 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है. विशाल डडलानी, बादशाह और श्रेया घोषाल फिर सुरों की महफिल सजाने वाले हैं. नए सीजन के प्रोमोज में कंटेस्टेंट्स की गायिकी ने समां बांध दिया है. इंडियन आइडल ने कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत बनाई है. उन्हें रातोरात स्टार बनाकर बुलंदियों तक पहुंचाया है.
सिंगिंग शो जीतकर इनकी बदली किस्मत
लेकिन कहते हैं कि हर कोई फेम से मिले मौकों को भुना नहीं पाता. बीते सीजन्स के कई विनर्स हैं जिन्होंने इस जीत से मिलने वाले किसी भी मौके को बर्बाद नहीं किया. शो के ये विनर्स तब भी स्टार थे और आज भी. शो जीतकर अभिजीत सावंत, प्रशांत तमांग, सौरभी देबबर्मा, श्रीराम चंद्र, सलमान अली, पवनदीप राजन की किस्मत बुलंदी पर है. ये सिंगर्स कॉन्सर्ट के अलावा इंडस्ट्री में भी अपनी गायिकी के लिए फेमस हैं. रीजनल भाषा में भी इन सिंगर्स ने अपनी गायिकी से धमाल मचाया है.
लेकिन कई ऐसे भी हैं जो विनर बनने के बाद भी खास मुकाम करियर में हासिल नहीं कर पाए. वो कॉन्सर्ट और रील तक ही सिमट गए. जानते हैं शो के उन विनर्स के बारे में, जो आज लाइमलाइट में नजर नहीं आते हैं...
सनी हिंदुस्तानी सनी ने इंडियन आइडल का 11वां सीजन अपने नाम किया था. वो बचपन से म्यूजिक के शौकीन रहे हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने गाए हैं. लेकिन 2023 के बाद से वो लो-प्रोफाइल हैं. वो इंस्टा पर सिंगिंग वीडियोज डालते हैं. कॉन्सर्ट में अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाते हैं. फैंस उन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि उनमें टैलेंट की कमी नहीं है.
ऋषि सिंह सीजन 13 को ऋषि सिंह ने जीता था. शो में रहते हुए अयोध्या के ऋषि को एक्टिंग और सिंगिंग के ऑफर मिले थे. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज किए हैं. लेकिन कोई ऐसा गाना वो नहीं बना पाए जो ऑडियंस की जुबां पर चढ़ सके. फैंस को ऋषि के बड़े ब्रेक का इंतजार है. क्योंकि उनके लिए ये वही ऋषि सिंह हैं जिनकी तारीफ विराट कोहली ने की थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









