
फिर बिखर रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, चारु-राजीव ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
AajTak
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी चारु असोपा और राजीव सेन लगातार अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ महीने पहले कपल ने अलग होने का ऐलान किया. इसके बाद अपनी शादी को नया मौका देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया. वहीं अब फिर से चारु-राजीव ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.
चारु असोपा-राजीव सेन के रिश्ते में फिर से दरार आ चुकी है. ये खबर हर किसी के लिये बेहद शॉकिंग है. पर क्या करें यही सच है. चारु-राजीव ने कुछ वक्त पहले ही अपने रिश्ते को नया मौका दिया था. कपल के इस फैसले ने हर किसी को खुश कर दिया था. पर अब फिर से दोनों के बीच अनबन की खबर है.
चारु-राजीव में फिर टकरार सुष्मिता सेन के भाई-भाभी चारु असोपा और राजीव सेन लगातार अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कभी ये एक-दूसरे पर आरोपों की बछौर करते हैं. वहीं कभी सोशल मीडिया पर प्यार बरसाते दिखते हैं. अब खबर है कि कपल ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम से अपनी कई तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. दोनों ने ऐसा 13 अक्टूबर को करवाचौथ के दूसरे दिन किया. ऐसे में ये तो साफ है कि दोनों के बीच कोई अनबन हुई है.
चारु-राजीव का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर वो भी पोस्ट भी गायब मिली, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को नया चांस देने की बात लिखी थी. गणपति उत्सव के दौरान चारु-राजीव ने बेटी संग कई फोटोज शेयर की थीं. पर अब वो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद नहीं हैं. इतना सब होने के बाद यही लग रहा कि इनके बीच फिर से टकराव हो गया है. हांलाकि, टकराव की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
सुष्मिता सेन ने जताई थी खुशी गणपति उत्सव के दौरान राजीव सेन ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी शादी को नया मौका दिया है. चारु-राजीव को साथ देख कर उनके फैंस तो खुश थे ही. इसके अलावा सुष्मिता सेन ने भी खुशी जताई थी. कुछ दिन पहले राजीव-चारु साथ में कई तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे. अचानक पता नहीं क्या हुआ, जो दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया.
चारु-राजीव के रिश्ते को लेकर अब मन में कई सवाल उठ रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या कपल दोबारा से तलाक के नतीजे पर पहुंचता है. या सोशल मीडिया पोस्ट सिर्फ लोगों की नजरों का धोखा है. वजह जो भी लेकिन ये फैंस और परिवार को लिये बेहद निराश करने वाली बात है. उम्मीद है कि कपल के रिश्ते का सच जल्द ही लोगों के सामने होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











