
फरीदकोट के यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, ये थी कत्ल की वजह?
NDTV India
फरीदकोट (Faridkot) के यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट (Youth Congress President Murder) और जिला परिषद के मेंबर गुरलाल सिंह भुल्लर (Gurlal Singh Bhullar) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 18 फरवरी को गुरलाल सिंह की हत्या तब कर दी गई थी, जब वो फरीदकोट के जुबली चौक पर अपने दोस्त की दुकान से निकलकर अपनी कार में बैठ रहे थे. तभी बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने गुरलाल को करीब 18 गोलियां मारीं. इस हत्याकांड के बाद आरोपी अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गए.
फरीदकोट (Faridkot) के यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट (Youth Congress President Murder) और जिला परिषद के मेंबर गुरलाल सिंह भुल्लर (Gurlal Singh Bhullar) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 18 फरवरी को गुरलाल सिंह की हत्या तब कर दी गई थी, जब वो फरीदकोट के जुबली चौक पर अपने दोस्त की दुकान से निकलकर अपनी कार में बैठ रहे थे. तभी बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने गुरलाल को करीब 18 गोलियां मारीं. इस हत्याकांड के बाद आरोपी अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गए.More Related News
