
'प्रोफेशनल बन जाओ, तब काम करने आना', जब ये कहकर सैफ अली खान को फिल्म से निकाला
AajTak
इस हफ्ते सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के मेहमान बने. शो पर सैफ और शर्मिला दिल खो कर बातें शेयर करते दिखे. शो में सैफ ने ये भी बताया कि वो काजोल के साथ फिल्म डेब्यू करने वाले थे, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.
कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान, करण जौहर के मेहमान बनकर पहुंचे. चैट शो पर मां-बेटे की जोड़ी ने लाइफ की कई सारी अनकही कहानियां शेयर कीं. इस दौरान शर्मिला ने ये भी बताया कि सैफ, काजोल के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. पर सेट पर लापरवाह होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था.
सेट से बाहर हुए थे सैफ कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर ने सैफ के डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं और तनुजा बहुत खुश थे कि हमारे बच्चे साथ डेब्यू करने जा रहे हैं. हमने फोन पर एक-दूसरे को बधाई भी दी थी. पर चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसा कि हम सोच रहे थे. सैफ को फिल्म से निकाल दिया गया. मैंने सैफ को वापस फिल्म में लेने के लिए कहा. कई सारे लोगों से जुगाड़ भी लगवाया. पर चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसा हम सोच रहे थे. सैफ हुए खुश डेब्यू फिल्म पर बात करते हुए सैफ कहते हैं- डायरेक्टर ने मुझे फिल्म के सेट से निकालते हुए कहा कि जब प्रोफेशनल बन जाओ, तब काम करने आना. उस समय यश चोपड़ा ने मुझ पर विश्वास किया है. उन्होंने मुझे परंपरा फिल्म में काम करने का मौका दिया. जिसके लिए मैं उनका हमेशा ही आभारी रहूंगा. फिल्म सुपरहिट हुई थी. सैफ आगे कहते हैं कि यश चोपड़ा की एक फिल्म ने उनका करियर बदल दिया. 'परंपरा' के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए.
सैफ बताते हैं- मैंने काजोल के साथ ये दिल्लगी भी की, जो कि सुपरहिट हुई थी. सैफ का कहना है कि अगर यश चोपड़ा उन पर यकीन ना करते, तो उन्हें नहीं पता कि उनका करियर किस तरफ जाता. एक वो वक्त था और एक आज का वक्त है, सैफ ने अपने आपको ऐसा बदला कि लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. सैफ ने ना सिर्फ फिल्म, बल्कि ओटीटी पर सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसी बेहतरीन सीरीज भी दी हैं.
कॉफी विद करण में सैफ और शर्मिला की जोड़ी ने दिल खोलकर बात की. फिर चाहें वो अमृता संग सैफ का तलाक हो या करीना के साथ दूसरी शादी. फैंस को मां-बेटे का ईमानदारी से बात करना काफी पसंद आ रहा है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












