
'प्रोड्यूसर का पैसा नहीं डुबाते अमिताभ, प्रोफेशनलिज्म में अक्षय कुमार से आगे', बोला मेकअप आर्टिस्ट
AajTak
अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बताया कि एक्टर की मेहनत, अनुशासन और समर्पण अद्भुत है. वे सेट पर समय से पहले पहुंचते हैं, लंबे समय तक काम करते हैं और अपने सीन के लिए बार-बार रिहर्सल करते हैं. दीपक और अमिताभ पिछले 53 सालों से साथ काम कर रहे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 83वां जन्मदिन मनाएंगे. उम्र की इस दहलीज पर भी वो सुपर एक्टिव हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर रहे हैं. पिछले 56 साल से वो इंडस्ट्री का अहम हैं. लेकिन आज भी उनकी काम को लेकर डेडिकेशन कम नहीं हुई है. बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने एक्टर के प्रोफशनलिज्म के बारे में बताया. वो पिछले 53 सालों से अमिताभ के साथ काम कर रहे हैं. दोनों पहली बार फिल्म 'रास्ते का पत्थर' के सेट पर मिले थे.
अमिताभ के लिए लड़ने को तैयार दीपक
एक इंटरव्यू में दीपक ने बिग बी के काम के प्रति समर्पण और एक्टर संग बॉन्ड पर बात की. अमिताभ संग काम कर वो खुद को लकी मानते हैं. भगवान के बाद वो बिग बी पर भरोसा करते हैं. दीपक का कहना है अगर कभी उन्हें अमिताभ के लिए लड़ना पड़ेगा तो वो पीछे नहीं हटेंगे. वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करेंगे. दीपक ने बिग बी के वर्क एथिक पर बात की. उन्होंने कहा कि एक्टर हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनकी वजह से किसी भी प्रोड्यूसर को पैसों का नुकसान ना हो.
काम को लेकर पैशनेट हैं बिग बी
दीपक ने कहा- अमिताभ सेट पर कॉल टाइम से 30 मिनट पहले पहुंच जाते हैं. वो किसी फिक्स्ड शिफ्ट की डिमांड नहीं करते. जरूरत पड़ने वो लगातार 16 घंटे भी काम करते हैं. जब तक मेकर्स पैकअप नहीं बोलते वो सेट छोड़कर नहीं जाते. उनका ये रूटीन शुरुआत से है. वो आज भी इस प्रैक्टिस को जारी रखते हैं. बिग बी की आदत है कि वो सीन को 50 से ज्यादा बार पढ़ते हैं. वो आज भी ऐसा ही करते हैं. शॉट देने से पहले वो कम से कम 10 बार रिहर्सल करते हैं. वो अकेले प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं.
अमिताभ जैसा कोई नहीं- दीपक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












