
प्रेग्नेंसी में क्या खाने की करीना को होती थी क्रेविंग? सैफ संग तैमूर की कुकिंग, खुले कई राज
AajTak
करीना हाल ही में रियलिटी शो Star Vs Food में नजर आई थीं. उस शो में एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के लिए पिज्जा बनाया था. उस कुकिंग के दौरान कई ऐसे राज से भी पर्दा उठा जिनके बारे में करीना ने पहले कभी नहीं बताया.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस अपना मदरहुड तो एन्जॉय कर ही रही हैं, इसके अलावा वे अपने प्रेग्नेंसी के दिन भी याद कर रही हैं. वहीं अपने लॉकडाउन एक्पीरियंस को लेकर करीना ने बताया है कि किचन में सैफ अली खान काफी एक्सपेरिमेंट किया करते थे. एक तरफ वे सिर्फ म्यूजिक सुन एन्जॉय करती थीं, तो वहीं सैफ और तैमूर किचन में खाना बनाते.More Related News













