
पोर्नोग्राफी केस: राज को देख चीख पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- परिवार की बदनामी कर दी
AajTak
शुक्रवार 23 जुलाई को जब क्राइम ब्रांच जुहू स्थित शिल्पा के घर पहुंचीं तो शिल्पा राज को देख गुस्से से चीख पड़ीं. वह चिल्लाते हुए राज से कहती हैं इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी है, कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं.
पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्किलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं. इसी मामले में 23 जुलाई को राज की पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच ने शिल्पा के घर जाकर उनसे राज के पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप पर अपलोड करने से जुड़े सवाल किए. लेकिन उस दिन जब क्राइम ब्रांच, राज को साथ लेकर शिल्पा के पास पहुंची तब एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था, जानें. शुक्रवार 23 जुलाई को जब क्राइम ब्रांच जुहू स्थित शिल्पा के घर पहुंचीं तो शिल्पा राज को देख गुस्से से चीख पड़ीं. वह चिल्लाते हुए राज से कहती हैं इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी है, कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं.More Related News













