
पॉलिटिशियन के बेटे को डेट कर रहीं सारा अली खान? 'बॉयफ्रेंड' संग गुरुद्वारे में टेका माथा, Viral हुआ Video
AajTak
सारा अली खान हाल ही में अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. वीडियो में सारा के साथ अर्जुन के अलावा कोई और दोस्त या करीबी नजर नहीं आया. इस वीडियो ने दोनों के सीक्रेट डेटिंग की अफवाहों को और जोर दे दिया है.
'मेट्रो इन दिनों' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस बार वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. सारा शोबिज से दूर शांति के पल गुजार रही हैं. वो भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ.
अर्जुन संग रिलेशनशिप में सारा?
एक्ट्रेस हाल ही में अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. वीडियो में सारा के साथ अर्जुन के अलावा कोई और दोस्त या करीबी नजर नहीं आया. इस वीडियो ने दोनों के सीक्रेट डेटिंग की अफवाहों को और जोर दे दिया है.
पैपराजी पेज पर शेयर किए गए वीडियो में सारा सफेद सूट में बेहद सिंपल लुक में दिखाई दीं. सिर पर दुपट्टा ओढ़े एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीत ले गया. सारा गुरुद्वारे में जाते हुए दिखीं. उनके पीछे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा भी नजर आए. दोनों के डेट करने की लंबे समय से चर्चा है.
हालांकि दोनों ने साथ में पोज देते नहीं देखा गया, लेकिन फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें 'बेस्ट जोड़ी' कहकर खूब सराहा. दोनों को साथ में देखने की इच्छा जताई. वहीं, कुछ लोगों ने प्राइवेसी की कमी पर भी सवाल उठाए और इस बात पर चिंता जताई कि इस तरह से किसी का चुपके से वीडियो बनाना ठीक नहीं. वो सेलेब्रिटी हैं, उनकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए.
साथ मनाई थीं छुट्टियां, क्यों कंफर्म नहीं किया रिश्ता?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












