
पॉलिटिकल कहानियों पर भारी पड़ा प्यार... 'सैयारा' ने 10 दिन में 'द केरला स्टोरी' को छोड़ा पीछे, अब 'द कश्मीर फाइल्स' की बारी
AajTak
'सैयारा' की कामयाबी सबूत है कि राजनीतिक-सामाजिक मौसम को भुनाने वाली और चर्चा में चल रहे मुद्दों पर बनी फिल्मों का ट्रेंड भले कुछ समय बाद फीका पड़ने लगे. लेकिन थोड़ी भी ईमानदारी से इमोशंस से डील करने वाली म्यूजिकल लव स्टोरीज का माहौल एवरग्रीन रहता है
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का क्रेज थिएटर्स में जो कमाल कर रहा है, उसे बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज किया जाएगा. स्क्रीन पर डेब्यू कर रहे दो एक्टर्स की फिल्म, आज के दौर में भी ऐसा कमाल कर सकती है ये किसी ने नहीं सोचा था.
'सैयारा' ने ये भी दिखा दिया है की सीरियस तरीके से ट्रीट की गई एक इमोशनल लव स्टोरी जिसमें अच्छा म्यूजिक हो, आज भी जनता में अलग लेवल की दीवानगी जगा सकती है. ऐसी दीवानगी जो किसी भी नए फॉर्मुले पर भारी पड़ सकता है. पहले हफ्ते में शानदार कमाई के बाद 'सैयारा' ने दूसरे हफ्ते की ऐसी दमदार शुरुआत की है कि 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' जैसी पॉलिटिकल नैरेटिव वाली सरप्राइज हिट्स भी इससे पीछे छूट गई हैं.
दूसरे वीकेंड में कैसा रहा 'सैयारा' का हाल? पहले हफ्ते में 175 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने के साथ ही 'सैयारा' ने दिखा दिया था कि ये लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहने वाली है. शुक्रवार को 'सैयारा' ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत 18.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन से की. शनिवार को फिल्म ने 45% से ज्यादा का शानदार जंप लिया और 27 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
रविवार को 'सैयारा' का क्रेज एक बार फिर सरप्राइज करता नजर आया. अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने अपने दूसरे संडे को करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी प्रतिदिन कलेक्शन के मामले में 'सैयारा' का दूसरा रविवार केवल, पहले रविवार से कम है जब फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था.
पहले वीकेंड के मुकाबले कैसा रहा दूसरा वीकेंड? 'सैयारा' ने संडे की कमाई के साथ, 10 दिन में अबतक कुल 250 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. दूसरे वीकेंड में इस फिल्म ने करीब 75.5 करोड़ का कलेक्शन किया. पहले वीकेंड में 'सैयारा' ने 84 करोड़ कमाए थे, उसके मुकाबले दूसरे वीकेंड की कमाई 10% से भी ही गिरी है और ये बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धांसू क्रेज दिखाता है. इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' की कमाई भी पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड में करीब 10% ही कम हुई थी. यानी 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड लगभग 'छावा' जैसा ही है.
लॉकडाउन के बाद वाली सरप्राइज हिट्स के मुकाबले कैसी चल रही 'सैयारा'? लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट 'द कश्मीर फाइल्स' साबित हुई थी. पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने 10वें दिन 26 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 253 करोड़ था. इस फिल्म की कामयाबी से ये निचोड़ निकाला गया था कि बड़े स्टार्स के बिना, भारी पॉलिटिकल कंटेंट वाली फिल्म भी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर बन सकती है.













