
पैसे देकर फिल्म मार्केटिंग कराने के विरोध में यामी गौतम, धुरंधर की रिलीज से पहले कहा ये
AajTak
एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में मार्केटिंग के नाम पर पैसे देकर हाइप क्रिएट करने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने इसे जबरदस्ती वसूली बताया और भारतीय सिनेमा के भविष्य के लिए खतरनाक संस्कृति करार दिया. यामी ने प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से इस प्रवृत्ति को खत्म करने की अपील की है.
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को बस एक दिन बचा है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में मार्केटिंग के नाम पर पैसे देकर फिल्मों के लिए हाइप क्रिएट करने के 'बढ़ते ट्रेंड' का कड़ा विरोध किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यामी ने एक लंबा नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जो लोग ऐसा करने से इनकार करते हैं, उन्हें फिल्म रिलीज से पहले ही नेगेटिव कवरेज का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से एकजुट होकर इसे खत्म करने की अपील की.
यामी ने अपनी पोस्ट में क्या कहा?
यामी गौतम ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कुछ समय से मैं कुछ कहना चाह रही थी, मुझे लगता है आज वही दिन है और मुझे कहना चाहिए. फिल्म को मार्केटिंग के नाम पर पैसे देने का यह तथाकथित ट्रेंड चल रहा है. इससे सुनिश्चित किया जाता है फिल्म के लिए अच्छा ‘हाइप’ क्रिएट किया जाए, वरना ‘वे लोग’ लगातार नेगेटिव चीजें लिखते रहेंगे (फिल्म रिलीज होने से पहले ही), जब तक आप ‘उन्हें’ पैसे नहीं देते. यह कुछ और नहीं बल्कि एक तरह से जबरदस्ती की वसूली करना है. सिर्फ इसलिए कि यह व्यवस्था किसी के लिए भी उपलब्ध है चाहे किसी फिल्म को ‘हाइप’ देने के लिए या किसी अन्य एक्टर/फिल्म के खिलाफ नेगेटिविटी फैलाने के लिए, यह एक प्लेग है जो हमारी इंडस्ट्री के भविष्य को बहुत बड़े स्तर पर प्रभावित करने वाला है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'दुर्भाग्य से, अगर कोई सोचता है कि यह नुकसानदायक नहीं है और चलो इसे कर लेते हैं क्योंकि यह नया ‘नॉर्मल’ है, तो वह गलत है. इस ‘ट्रेंड’ नाम के राक्षस ने अंत में हर किसी को काटना है. अगर पिछले 5 सालों में विशेष रूप से ‘सक्सेस’ के नाम पर लाखों चीजों की सच्चाई उजागर हो जाए, तो दुर्भाग्यवश कई लोगों के लिए तस्वीर बहुत अच्छी नहीं होने वाली. कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता, क्योंकि इंडस्ट्री कई मोर्चों पर एकजुट खड़ी है.'
एक्ट्रेस ने लगाई गुहार
आगे यामी गौतम ने अपील की, 'मैं यह एक बेहद ईमानदार इंसान की पत्नी के तौर पर कह रही हूं, जिसने अपनी अथक मेहनत, विजन और हिम्मत से अपनी टीम के साथ मिलकर इस फिल्म को सब कुछ दिया है, ताकि कुछ ऐसा बन सके जिस पर मुझे पता है कि भारत को गर्व होगा. मैं इंडस्ट्री की एक गहराई से चिंतित सदस्य के तौर पर कह रही हूं, जो कई अन्य प्रोफेशनल्स की तरह भारतीय सिनेमा को उसके सर्वश्रेष्ठ पोटेंशियल के साथ फलते-फूलते देखना चाहती है, न कि उल्टी दिशा में. आइए फिल्ममेकिंग की खुशी को न मारें और इसे दुनिया के सामने पेश करें और दर्शकों को तय करने दें कि उन्हें क्या लगता है. हमें अपनी इंडस्ट्री के माहौल की रक्षा करनी होगी.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












