पूर्वांचल के बाद पश्चिम यूपी में संग्राम, मेरठ में योगी, मुजफ्फरनगर में अखिलेश
AajTak
योगी आदित्यनाथ लगातार पश्चिम यूपी में डेरा जमाए हुए हैं और गुरुवार को मेरठ के खिलाड़ियों को सम्मानित कर युवाओं को साधेंगे. वहीं, किसान आंदोलन से मजबूती हुई आरएलडी के साथ हाथ मिलाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में कश्यप सम्मेलन के जरिए सियासी समीकरण दुरुस्त करने की कवायद करेंगे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन के जरिए बीजेपी के खिलाफ सियासी माहौल मनाने में विपक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता तो सीएम योगी डैमेज कंट्रोल करने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है. योगी आदित्यनाथ लगातार पश्चिम यूपी में डेरा जमाए हुए हैं और गुरुवार को मेरठ के खिलाड़ियों को सम्मानित कर युवाओं को साधेंगे. वहीं, किसान आंदोलन से मजबूती हुई आरएलडी के साथ हाथ मिलाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में कश्यप सम्मेलन के जरिए सियासी समीकरण दुरुस्त करने की कवायद करेंगे.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.