
पुष्पा 2 केस के बीच तेलंगाना सीएम का बड़ा कदम, अब ऐसे सुलझाएंगे इंडस्ट्री की समस्याएं
AajTak
गुरुवार को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के डेलिगेशन के साथ मीटिंग में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने, इंडस्ट्री की समस्याएं भी सुनीं और कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी समस्याएं भी सरकार के साथ शेयर कीं और अपनी शंकाएं, गलतफहमियां और सुझाव मीटिंग में शेयर किए.'
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर हैदराबाद में हुए हादसे को तेलंगाना सरकार काफी गंभीरता से ले रही है. गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक डेलिगेशन के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सीएम ने इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की दिक्कतें भी सुनीं और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां भी याद दिलाईं.
सीएम ने कहा कि फैन्स को कंट्रोल करना स्टार्स और फिल्ममेकर्स की भी जिम्मेदारी है. अब मुख्यमंत्री ने तेलुगू सिनेमा की समस्यायों को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाने का फैसला किया है.
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए बनेगी कैबिनेट सब-कमेटी गुरुवार को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के डेलिगेशन के साथ मीटिंग में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने, इंडस्ट्री की समस्याएं भी सुनीं और कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी समस्याएं भी सरकार के साथ शेयर कीं और अपनी शंकाएं, गलतफहमियां और सुझाव मीटिंग में शेयर किए.'
रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना सरकार अपनी तरफ से फिल्म इंडस्ट्री के विकास और बेहतरी के लिए पहले से कदम उठा रही है. इसमें 8 फिल्मों के लिए स्पेशल ऑर्डर' जारी करना और 'पुष्पा 2' के शूट के लिए पुलिस ग्राउंड उपलब्ध करवाने जैसे कदम शामिल हैं. तेलंगाना सरकार ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लगातार विकास के लिए, इंडस्ट्री की एक नई ब्रांड आइडेंटिटी क्रिएट करने का भी फैसला किया है. सीएम रेड्डी ने अनाउंस किया कि फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियों को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री की कमेटी के साथ मिलकर काम करेगी.
फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल पॉपुलैरिटी दिलाना चाहती है सरकार मुख्यमंत्री ने कहा, 'तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को दूर करने के लिए एक कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया जाएगा.' सरकार के कमिटमेंट पर जोर देते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ईको-टूरिज्म और टेंपल-टूरिज्म पर जोर देने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई बॉलीवुड का हब इसलिए बनी क्योंकि वहां उनके लिए अनुकूल कंडीशन्स हैं. हैदराबाद सभी कॉस्मोपॉलिटन शहरों में बेस्ट शहर है.'
सीएम ने बॉलीवुड और हॉलीवुड को भी हैदराबाद की तरफ खींचने के लिए प्लान का खुलासा किया. राज्य में ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्रीज की प्रेजेंस बढ़ाने के लिए बड़ी कांफ्रेंस प्लान की जा रही हैं. सीएम रेड्डी ने कहा, 'सरकार का लक्ष्य फिल्म इंडस्ट्री को नेक्स्ट लेवल पर प्रमोट करना है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









