
पुनर्जन्म की कहानी पर लव स्टोरी, सास-बहू ड्रामा के बीच TRP बटोर पाएगा 'कयामत से कयामत'?
AajTak
कलर्स पर नया शो कयामत से कयामत तक ऑनएयर हुआ है. ये शो रोमांस, किस्मत और पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. लीड रोल में करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा नजर आएंगे. शो का प्रोमो लोगों को पसंद आया है. शो का फॉर्मेट यूनीक है, लेकिन ये कहानी दर्शकों को कितनी इंप्रेस कर पाएगी, जल्द मालूम पड़ेगा.
टीवी सीरियल्स की दुनिया में एक नए शो ने दस्तक दी है. आपने सास बूह ड्रामा और लव स्टोरी बेस्ड कई शो देखे होंगे. अब इस लिस्ट में एक मजेदार शो की एंट्री मारी है. कलर्स पर शो आया है कयामत से कयामत तक. जैसे कि टाइटल से रिवील होता है सीरियल में प्यार की अनकही और अनूठी दास्तान देखने को मिलेगी.
क्या है शो की कहानी? ये शो रोमांस, किस्मत और पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. लीड रोल में करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा नजर आएंगे. शो का प्रोमो लोगों को पसंद आया है. इसमें दिखाया गया है कैसे दो लवर्स शादी करते हैं. तभी वो एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. ये हादसा उनकी जिंदगी बदलकर रख देता है. वो दोनों बिछड़ जाते हैं. फिर सालों बाद वो दोबारा जन्म लेते हैं. फिर उनके प्यार की कहानी की किस्सा कैसे शुरू होता है. क्या इस जन्म में भी वो एक-दूसरे के हो पाएंगे... क्या उनकी पिछले जन्म की याद्दाश्त वापस आएगी, ये सब आपको शो में देखने को मिलेगा.
कौन है लीड जोड़ी? करम राजपाल और तृप्ति मिश्रा की पेयरिंग और रिफ्रेशिंग कहानी ने शो को इंटरेस्टिंग बना दिया है. सुनने में आया है ये शो पुनर्जन्म की घटनाओं से इंस्पायर है और हिट नॉवेल नवंबर रेन पर आधारित है. शो के लीड एक्टर्स बनकर करण और तृप्ति सुपर एक्साइटेड हैं. करण और तृप्ति ने कई शोज में काम किया है. लेकिन अभी तक दोनों को पहचान नहीं मिली है. उम्मीद है कलर्स का ये शो उनकी तकदीर को संवारेगा, चैनल और मेकर्स ने शो का अच्छा खासा प्रमोशन किया है.
करम ने मेरे अंगने में, मनमोहिनी, नामकरण, नागिन 6, इश्क की दास्तान- नागमणि, रक्षक, मैडी, नादान परिंदे घर आजा जैसे सीरियल्स में काम किया है. एक्टर होने के साथ वो फोटोग्राफर भी हैं. लीड एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा ने शो पलकों की छांव में 2, बालिका वधू 2, मोलकी, शादी मुबारक में काम किया है.
सास बहू शोज को मिलेगी टक्कर? शो का फॉर्मेट तो यूनीक है, लेकिन ये कहानी दर्शकों को कितनी इंप्रेस कर पाएगी, जल्द मालूम पड़ेगा. क्योंकि बार्क रेटिंग में अनुपमा, पांड्या स्टोर, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुंडली भाग्य, शिव शक्ति, कुमकुम भाग्य जैसे शोज ने धाक जमा रखी है. इन सभी सीरियल्स को पछाड़ कयामत से कयामत तक शो कैसे अपनी जगह टॉप शोज की लिस्ट में बना पाएगा, देखना दिलचस्प होगा.
सस्पेंस और थ्रिल से भरे इस शो का पहला एपिसोड ऑनएयर हो चुका है. बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद अगर आप कोई नया शो देखने में इंटरेस्टेड हैं तो ये ब्रांड न्यू सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे देख सकते हैं.













