पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली में नहीं किया टैक्सी में सफर, एडिटेड हैं ये फोटो
The Quint
PM Narendra Modi on Taxi in Italy। नरेंद्र मोदी वेटिकन जाकर पोप फ्रांसिस से मिले थे. इस मुलाकात की तस्वीरों को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है। Narendra Modi met Pope Francis at Vatican. A false claim viral by editing the pictures of this meeting
फोक्सवैगन (Volkswagen) सेडान से बाहर निकलते पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. इन्हें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को इटली (ITALY) यात्रा के दौरान एक टैक्सी का इस्तेमाल करना पड़ा था, जहां वो G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.इन तस्वीरों में मोदी जिस कार से उतरते हुए दिख रहे हैं, उसमें ऊपर की तरफ पीले रंग का 'TAXI' का निशान है और पीछे की तरफ टैक्सी मोबाइल ऐप्लीकेशन का एक स्टिकर भी लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि इटली में टैक्सी में प्रधानमंत्री को रिसीव किया गया.ADVERTISEMENTहालांकि, हमने पाया कि इन तस्वीरों को एडिट किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI की ट्वीट की गईं ओरिजिनल तस्वीरों में, फोक्सवैगन सेडान पर कोई भी 'TAXI' का साइन या स्टिकर नहीं लगा है.दावादो तस्वीरों का एक सेट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किए गए इस दावे के साथ शेयर हो रहा है कि पीएम मोदी रोम जाने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे थे, जो शर्मनाक है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक पर किए गए और भी दावे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इसके अलावा, ट्विटर पर इन फोटो से संबंधित पोस्ट आपको यहां, यहां और यहां मिलेंगे.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने न्यूज एजेंसी ANI के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की गई पीएम मोदी की इटली यात्रा की तस्वीरें देखीं. हमें हैंडल पर ओरिजिनल तस्वीरें मिलीं. यहां मिली तस्वीरों से पता चला कि फोक्सवैगन सेडान को टैक्सी की तरह दिखाने के लिए, तस्वीरों को एडिट किया गया है.पहली तस्वीरपहली तस्वीर में एडिटिंग का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के काफिले में दिख रही कारों के ऊपर 'TAXI' लिखा साइन जोड़ा गया है.तस्वीर को एडिट कर कारों के ऊपर TAXI का साइन जोड़ा गया है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)ANI ने 30 अक्टूबर को तीन तस्वीरों का एक सेट शेयर किया था, जिसमें ओरिजिनल तस्वीर भी थी. तस्वीरें शेयर कर लिखे गए कैप्शन के मुताबिक, फोटो में पीएम मोदी पोप से मिलने के बाद वेटिकन से निकलते हुए दिख रहे हैं.फोटो में पीएम मोदी वेटिकन से निकलते हुए दिख रहे हैं(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ANI)नीचे दाईं ओर की तस्वीर में, कार के ऊपर पीले रंग का 'TAXI' का निशान स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है.ADVERTISEMENTदूसरी तस्वी...