
पिता ने कोयला खदान में 40 साल चलाया ट्रक, उसी खदान की कहानी लेकर 'भोला' से टकराने आ रहा बेटा!
AajTak
तेलुगू इंडस्ट्री की लेटेस्ट पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में लीड रोल नानी निभा रहे हैं, जो तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं. 'दसरा' के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की ये पहली फिल्म है. श्रीकांत का पहली फिल्म बनाना एक बहुत कड़े संघर्ष के बाद संभव हो सका है.
आने वाला हफ्ता थिएटर्स में दो बहुत धमाकेदार एक्शन ड्रामा फिल्मों का क्लैश होने वाला है. एक तरफ अजय देवगन की 'भोला' है, जिसके ट्रेलर और गाने वगैरह खूब चर्चा में हैं. दूसरी तरफ है तेलुगू इंडस्ट्री से आ रही एक और पैन इंडिया फिल्म 'दसरा'. 'भोला' एक बॉलीवुड फिल्म है और अजय देवगन हिंदीभाषी जनता में एक बड़े पॉपुलर स्टार हैं, इसलिए उनकी फिल्म की चर्चा जोरदार होना लाजमी है. इसकी तुलना में नानी स्टारर 'दसरा' की चर्चा थोड़ी कम जरूर है मगर इस फिल्म पर नजर बनाए रखने की भी अपनी वजहें हैं.
उत्तर भारतीय जनता के लिए नानी का परफेक्ट इंट्रोडक्शन ये हो सकता है कि वो इंडिया के सिनेमा जीनियस एसएस राजामौली की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'ईगा' यानी 'मक्खी' के हीरो थे. टीवी पर साउथ की डबिंग फिल्में देखने वाले नानी को जरूर पहचानते होंगे. तेलुगू इंडस्ट्री में वो बड़े स्टार हैं और उनका नाम प्रभास, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन जैसे कलाकारों के साथ लिया जाता है. उनकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी', इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का रीमेक थी जिसके हीरो नानी थे.
ऑरिजिनल 'जर्सी' में नानी की परफॉरमेंस को इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में गिना जाता है. यही नानी 'दसरा' के हीरो हैं. मगर फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की ये पहली डेब्यू फिल्म है. श्रीकांत के नानी जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने की कहानी बहुत दिलचस्प है. 'दसरा' का प्रमोशन चल रहा है और इसी सिलसिले में अलग-अलग इंटरव्यूज में नानी ने श्रीकांत के बारे में जो बताया, उससे पता लगता है कि फिल्म के लिए डायरेक्टर का पैशन कितना तगड़ा था. आइए आपको भी बताते हैं.
'दसरा' से पहले क्या कर रहे थे श्रीकांत तेलुगू इंडस्ट्री में तमाम बड़े स्टार्स भरे पड़े हैं. इस इंडस्ट्री में जहां स्टारडम का एक अलग जलवा है और इसे मेंटेन किए रखना एक बड़ा टास्क, उसमें नानी वो स्टार हैं जिन्हें दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. उन्हें फिल्म करने के लिए राजी करना किसी भी डायरेक्टर के लिए एक बड़ा टास्क होता है.
'दसरा' के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला पहले एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे और एक फिल्म पर नानी के साथ काम कर रहे थे. उनके हिस्से ये काम था कि उन्हें हर शॉट्स के बीच में एक्टर्स के कॉस्टयूम में कंटीन्युटी का ध्यान रखना होता था, यानी एक्टर्स ने जो कॉस्टयूम पहने हैं वो अगले सीन में भी बिल्कुल सेम ही रहें, कुछ ऊपर नीचे न हो. श्रीकांत तेलंगाना के गोदावरीखणी इलाके से आते हैं जिसे कोयला खनन के लिए जाना जाता है.
नानी तक कहानी लेकर कैसे पहुंचे श्रीकांत यहां कोयले को 'ब्लैक गोल्ड' बुलाते हैं. श्रीकांत के पास एक कहानी थी, जिसकी जड़ें इसी इलाके से जुड़ी थीं. उन्होंने एक बार ये कहानी स्टंट कोरियोग्राफर विजय के बेटे को भी सुनाई थी, मगर आगे इसका कुछ नहीं हुआ. लेकिन एक मेकअप मैन को ये कहानी पता चली थी और उन्होंने प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी को इसके बारे में बताया. सुधाकर ने तय किया कि इस कहानी को वो बनाना तो चाहते हैं, लेकिन नानी के साथ.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












