
पिता की मौत, मां बनने की खुशी, ससुराल सिमर का फेम ज्योत्स्ना ने शेयर किया अनुभव
AajTak
'ससुराल सिमर का-1' में खुशी के किरदार से फेमस होने वाली ज्योत्स्ना चंदोला इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. अपने आपको खुश रखने के लिए वह इंस्टा रील्स बनाती हैं और अपनी एक्सरसाइस के वीडियोज पोस्ट करती हैं.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का-1' में खुशी के किरदार से फेमस होने वाली ज्योत्स्ना चंदोला इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. अपने आपको खुश रखने के लिए वह इंस्टा रील्स बनाती हैं और अपनी एक्सरसाइस के वीडियोज पोस्ट करती हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में ज्योत्स्ना चंदोला ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा, "इस वक्त मैं न्यूज वगैरह ज्यादा नहीं देख रही हूं. बस यह है की मैं अपडेटेड रहती हूं कि देश में कहां क्या चल रहा है? मैं कोशिश करती हूं अच्छी-अच्छी चीजें देखूं, बच्चों के फनी वीडियोज देखती हूं. मैं मैडिटेशन करती हूं, योग करती हूं. अगर आप मेरे इंस्टा पोस्ट देखोगे तो बहुत सारे वर्कआउट और योग करते हुए मैं दिखूंगी. मैं इस वक्त बेबी शावर भी नहीं कर सकती. मैंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाने का भी सोचा था पर अब वह भी नहीं कर सकती, क्योंकि बाहर सिचुएशन अच्छी नहीं है. मेरे पति नितेश तो हैं जो मेरा ख्याल रख रहे हैं. इस वक्त हमारे घर पर जो हेल्पर है उसे हम अपने यहां डार्जलिंग से ही लेकर आए हैं जो हर समय हमारे साथ ही रहती है, ताकि इस समय हमारा बाहर वालों से कोई इंट्रैक्शन ही न हो पाए. खाने-पीने का ध्यान तो मैं रख ही रही हूं, साथ ही खान-पान को लेकर अपनी गायनेक से भी सलाह लेती हूं."
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










