
पाकिस्तानी कलाकारों का बुरा हाल, काम के बाद फीस ऐसे मिलती है जैसे भीख मांग रहे, PAK एक्टर्स का फूटा गुस्सा
AajTak
पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में देर से पेमेंट मिलने की समस्या पुरानी है. अक्सर एक्टर्स को अपने ही पैसे लेने के लिए बेइज्जत होना पड़ता है. इस मुद्दे को एक बार फिर वहां के आर्टिस्ट्स ने उठाया है. दिवंगत एक्ट्रेस हुमैरा अली असगर का हवाला देते हुए यासिर हुसैन ने कहा कि थोड़ी सहानुभूति दिखाओ. वहीं अहमद बट ने अपना यू्ट्यूब चैनल खोलने की सलाह दे डाली.
पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से वक्त पर पेमेंट ना किए जाने पर आवाज बुलंद की जाती रही है. अब एक बार फिर ये इशू चर्चा में आ गया है. क्योंकि एक्टर अहमद अली बट, यासिर हुसैन और फैजान ख्वाजा भी अब उस बढ़ती हुई आवाज का हिस्सा बन चुके हैं. जो पाक इंडस्ट्री में कलाकारों और क्रू मेंबर्स को समय पर पेमेंट और बेहतर सुलूक की मांग कर रहे हैं.
इन एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है. अहमद, यासिर, फैजान के मुताबिक शोबिज में प्रोफेशनलिज्म की कमी है. ये बातें हाल ही में डायरेक्टर मेहरीन जब्बार और एक्टर सैयद मोहम्मद अहमद ने भी उठाई थीं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अहमद अली बट ने सैयद मोहम्मद अहमद का वीडियो रीपोस्ट किया और खुद अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद भी उन्हें अपनी फीस के पीछे भागना पड़ा.
अहमद की सलाह- सब अपना यूट्यूब चैनल खोल लें
अहमद बट ने लिखा कि- लेट पेमेंट तो इस इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है. प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल्स और कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स सबके पास 60 से 90 दिनों की पेमेंट क्लॉज होती है और वो भी शायद ही कभी टाइम पर पूरी होती है. हालांकि उन्होंने माना कि कुछ लोग समय पर पेमेंट कर देते हैं, लेकिन उन्होंने उन शोषण की प्रैक्टिस करने वालों को भी उजागर किया जो पर्दे के पीछे चलती हैं. बट ने लिखा कि- बाकी लोग ये सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपने पैसे के लिए भीख मांगनी पड़े, और वो भी किश्तों में. उन्होंने साथ ही सलाह दी कि सबको यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का बॉस बनना चाहिए, जैसा कि उन्होंने खुद किया है.
एक्टर्स ने टीवी इंडस्ट्री से बनाई दूरी
साथ ही यासिर हुसैन ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुद्दे को उठाया और इसे शोबिज में कलाकारों की सेहत और खुशहाली से जोड़ा. हाल ही में मॉडल और एक्टर हुमैरा असगर अली के निधन का जिक्र करते हुए, जिनकी बॉडी कराची के उनके अपार्टमेंट में मिली थी, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- उस लड़की के लिए दुआ करो जो अब हमारे बीच नहीं है. और मोहम्मद अहमद जैसे लिविंग लीजेंड्स के बारे में बात करो. कानून बनाओ. थोड़ी सहानुभूति दिखाओ. लोगों को समय पर पैसे दो, वे खुश रहेंगे.













