
पाकिस्तान के भविष्य पर संकट... Microsoft ने PAK से समेटा अपना पूरा कामकाज, सामने आई ये बड़ी वजह!
AajTak
आईटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से अपना कारोबार समेट लिया है. 25 साल पहले कंपनी ने यहां पर अपना कारोबार शुरू किया था और धीरे-धीरे पूरे देश में टेक क्रांति लेकर आया था. माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान के दूर-दराज के एरिए में भी डिजिटल को पहुंचाया था. अब ऑपरेशन बंद होने से इस देश में संकट जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
IT दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अधिकारिक तौर पर पाकिस्तान से अपना कारोबार समेट लिया है. वहां की हालत इतनी खराब है कि जिस कंपनी ने मार्च 2000 में ऑपरेशन शुरू किया और पूरे देश में कम्प्युटर से लेकर टेक्नोजॉली तक फैलाया, उसने अब 25 साल बाद अपने परिचालन को समाप्त कर दिया है.
हालांकि अभी टेक दिग्गज फर्म की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि जवाद रहमान ने की है. वह पाकिस्तान में इस कंपनी के कार्यकारी अधिकारी हैं, जिन्होंने पहली बार देश में Microsoft की उपस्थिति स्थापित की थी.
रहमान ने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'आज मुझे पता चला कि Microsoft आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में अपना परिचालन बंद कर रहा है. बचे हुए कुछ कर्मचारियों को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है और बस इसी तरह एक युग का अंत हो गया.' उन्होंने उस युग के अंत का संकेत दिया जिसमें कंपनी ने पाकिस्तान के डिजिटल नजरिए में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
पाकिस्तान से कंपनी ने क्यों समेटा अपना कारोबार? Microsoft ने कारोबार बंद करने के अपने कारणों को सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया है, लेकिन इस फैसले को व्यापक रूप से पाकिस्तान के बिगड़ते राजनीतिक और आर्थिक माहौल के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. यानी कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत की वजह से कंपनी ने अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार शासन परिवर्तन, भारी टैक्स, करेंसी में उतार-चढ़ाव और टेक्नोलॉजी इम्पोर्ट में बढ़ती चुनौतियां विदेशी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर उभरी हैं.
पाकिस्तान के भविष्य पर खतरा वित्त वर्ष 2024 के अंत तक, पाकिस्तान का व्यापार घाटा 24.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ गया था, जबकि विदेशी मुद्रा भंडार जून 2025 तक घटकर केवल 11.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया. इतनी कम विदेशी मुद्रा के साथ पाकिस्तान की आर्थिक हालत और खराब हो गई है और किसी भी तरह के टेक्नोलॉजी का आयात करना एक बड़ा आर्थिक संकट का कारण बन सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से देश में निवेश का डर भी पैदा हो गया है. अब कोई भी कंपनी यहां अपने कारोबार स्थापित करने से पहले कई बार विचार करेगी, जिससे पाकिस्तान के भविष्य पर खतरा बढ़ गया है.













