
पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम, अक्षय-संजय ने बताई हैवानियत, अनुपम के छलके आंसू
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस भयावह घटना से बॉलीवुड सेलेब्स भी शॉक में हैं. अक्षय कुमार, संजय दत्त ने अपना डर बताते हुए घटना पर दुख जताया है तो वहीं अनुपम खेर के आंसू छलक पड़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक घटना ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी है. संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है. उन्होंने भी इस भयावह घटना पर अपना डर जताया है.
अक्षय ने की प्रार्थना
अक्षय ने लिखा कि- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया. बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.
संजय ने की अपील
वहीं संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता. इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इसका करारा जवाब देना होगा. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए.
अनुपम के निकले आंसू

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












