
पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम, अक्षय-संजय ने बताई हैवानियत, अनुपम के छलके आंसू
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस भयावह घटना से बॉलीवुड सेलेब्स भी शॉक में हैं. अक्षय कुमार, संजय दत्त ने अपना डर बताते हुए घटना पर दुख जताया है तो वहीं अनुपम खेर के आंसू छलक पड़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक घटना ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी है. संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है. उन्होंने भी इस भयावह घटना पर अपना डर जताया है.
अक्षय ने की प्रार्थना
अक्षय ने लिखा कि- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया. बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.
संजय ने की अपील
वहीं संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता. इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इसका करारा जवाब देना होगा. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए.
अनुपम के निकले आंसू

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










