
पवन सिंह को 'करणी सेना भारत' का अल्टीमेटम- करना होगा इंसाफ, ज्योति सिंह से की मुलाकात
AajTak
ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी देते हुए जनता से मदद की गुहार लगाई थी. अब उनकी मदद को करणी सेना भारत आगे आई है, उन्होंने ज्योति को मदद का आश्वासन देते हुए भोजपुरी स्टार को अल्टीमेटम दिया कि हर लेवल पर काम किया जाएगा.
पवन सिंह-ज्योति सिंह का निजी मामला अब पब्लिक में आ चुका है. कपल की शादी में चल रही खटपट ने अब करणी सेना भारत का भी ध्यान खींच लिया है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार को अल्टीमेटम दिया है कि वो ज्योति से चल रहे मतभेदों को जल्द से जल्द सुलझाएं. करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने ज्योति से फोन पर बात कर मुलाकात भी की है. करणी सेना ने उन्हें पूरी तरह से मदद देने का आश्वासन भी दिया है. इस पूरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ज्योति से की फोन पर बात
वीर प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फोटोज और कॉल रिकॉर्डिंग पोस्ट कर बताया कि ज्योति से मुलाकात में क्या बात हुई. उन्होंने लिखा कि- अभी मेरी ज्योति सिंह से बात हुई. अगर ज्योति से मिलने के बाद ये लगा की इस बिटिया के साथ बुरा हो रहा है तो उसकी लड़ाई बस उसी की नहीं रहेगी फिर ये लड़ाई पूरे समाज की हो जाएगी. फिर सामने वाला कोई भी हो, उसको ठीक कर दिया जाएगा. मैं पूरे देश से इस लड़ाई में सपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं.
जनआधार पर किया संपर्क
वहीं कॉल पर बात करते हुए ज्योति उन्हें अपनी आपबीती सुनाती हैं. ज्योति कहती हैं कि वो हमसे चाहते क्या हैं हम क्या करें. चुनाव में सहयोग में कहें सिर्फ या उनकी पत्नी बनकर रहें. बैठकर बात तक नहीं कर रहे हैं. जवाब में वीर प्रताप कहते हैं- चुनाव की बात अलग है. ये फैमिली से जुड़ा हुआ मामला है. मुझे लगभग 10 लाख लोगों ने आपसे संपर्क करने को कहा है कि ज्योति को मदद मिलनी चाहिए. तो मैं इस बीच आया हूं. ये समाज की मीडिया की बात है, आप हमारी बहन हैं तो आप बहन हैं, हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं.
अकेली पड़ीं ज्योति को मिली हिम्मत













