पंजाब में नहीं रुक रहा पराली जलाने का सिलसिला, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में खेतों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. किसानों का कहना है कि आग इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि पराली को लेकर सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. बार-बार सरकार से दरख्वास्त करी गई है कि किसी तरह से उनको पराली के पैसे दिए जाएं या पराली हटाने के लिए पैसा मिले. लेकिन, ऐसा कोई व्यवस्था बन नहीं पा रही है. जिसका नतीजा है कि एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. देखें आज तक संवाददाता ऐश्वर्या पालीवाल की ये खास रिपोर्ट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.