पंजाब के फिरोजपुर में लखीमपुर जैसी हिंसा, अकाली नेताओं की गाड़ी पर चढ़े किसान, फायरिंग का लगाया आरोप
AajTak
पंजाब के फिरोजुपर में बुधवार को अकाली कार्यकर्ताओं और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अकाली नेता वरदेव संह नोनी की गाड़ी पर हमला भी कर दिया, जिसमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पंजाब के फिरोजपुर में अकाली दल के कार्यकर्ताओं और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अकाली दल की नेता और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर जब एक कार्यक्रम से लौट रही थीं, तभी गुरु हर सहाय में ये झड़प हो गई. उस समय हरसमिरत कौर के साथ गुरु हर सहाय से उम्मीदवार वरदेव सिंह नोनी मान भी थे.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.